रांची : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को इडी के समक्ष पेश होना है लेकिन सीएम द्वारा अब तक कुछ स्पष्ट नहीं हो पाया है l प्रोजेक्ट भवन में मीडिया को उन्होंने बताया कि “कल आप सब के साथ ही रहेंगे।”
साथ ही सूत्रों के मुताबिक सीएम लगातार विशेषज्ञों से इस मुद्दे पर चर्चा कर उनकी राय ले रहे हैं। इससे पहले इडी ने जब बुलाया था, तब सीएम ने इडी की इस कार्रवाई पर असहमति जताई थी। उन्होंने इडी को पत्र भेजा और कहा था कि केंद्रीय एजेंसी पिछले एक वर्ष से उन्हें इसलिए परेशान कर रही है क्योंकि उनकी सरकार केंद्र सरकार के सामन नहीं है। साथ ही उन्होंने इडी से अविलंब समन वापस लेने का आग्रह किया था। हालांकि इडी द्वारा दूसरा समन भेजकर उन्हें बुलाया गया है लेकिन फिलहाल सीएम की ओर से कोई कदम नहीं उठाया गया है।