रांची (Ranchi): कैश कांड के आरोपी कांग्रेस के तीनों विधायक इरफान अंसारी, नमन विक्सल कोंगाडी और राजेश कच्छप निलंबन मुक्त कर दिए गए हैं. तीनों विधायको का निलंबन कांग्रेस के आलाकमान के निर्देशानुसार किया गया है। विधानसभा परिसर में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने इसकी आधिकारिक घोषणा की है.उन्होंने बताया की तीनों विधायकों का पक्ष सुनने के बाद पार्टी ने निलंबन मुक्त करने का फैसला लिया है। फिल्म तीनों विधायकों का निलंबन मुक्त किए जाने के बाद तीनों विधायकों में खुशी देखने को मिले उन्होंने कहा कि पार्टी जितने हमसे उम्मीद करती है उम्मीद से ज्यादा हम लोग खरे उतरेंगे। बता दे की एक वर्ष पूर्व कांग्रेस के तीन विधायक डॉ इरफान अंसारी,नमन विक्सल कोंगाड़ी और राजेश कच्छप पश्चिम बंगाल में काफी मात्रा में कैश के साथ पकड़े गए थे. गिरफ्तारी के बाद कांग्रेस ने तीनों विधायकों को निलंबित कर दिया था. स्पीकर के न्यायाधिकरण में भी मामला पहुंचा था. कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम ने स्पीकर कोर्ट में शिकायत दर्ज की थी.
इस बीच मीडिया से बातचीत करते हुए जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी के साथ-साथ कांग्रेस के तमाम नेता व कार्यकर्ताओं को उन्होंने धन्यवाद किया और साथ ही आने वाले दिनों में बेहतर से बेहतर काम करने की बात भी कही इसके साथ ही कांग्रेस विधायक राजेश कश्यप ने भी आलाकमान का आभार व्यक्त किया, साथ ही कांग्रेस के तमाम नेता गणों को धन्यवाद किया और साथ ही कहा की कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के हर सपने को पूरा जरूर करेंगे और जनता के लिए तत्पर रहेंगे। वही इस बीच नमन मिक्सर कौन गाड़ी ने भी कांग्रेस के नेता गणों को धन्यवाद किया और कहां की आज निलंबन मुक्त होने से एक बहुत बड़ा बोझ उतरा है आने वाले दिनों में हम फिर से फॉर्म में जरूर देखेंगे।
झारखंडके पूर्वी सिंहभूम और साहेबगंज भ्रमण के बाद सीआरएम टीम ने प्रधान सचिव के समक्ष दिया प्रजेंटेशन !
रांची : झारखंड के राज्य के पूर्वी सिंहभूम और साहेबगंज जिले के विभिन्न सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों के तीन दिवसीय औचक...