रांची :झारखंड में संगठित आपराधिक गिरोह के खिलाफ झारखंड एटीएस की कार्रवाई लगातार जारी है. एटीएस के द्वारा पिछले एक सप्ताह के दौरान पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर टीम ने झारखंड के पांच प्रमुख अपराधी गिरोह के 109 ठिकानों पर छापेमारी की है।
संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान आईजी अभियान एवी होमकर और एटीएस एसपी सुरेंद्र कुमार झा ने यह जानकारी दी है। बताया की हर दिन एटीएस की टीम आपराधिक गिरोह के 15 ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. इस दौरान एटीएस की टीम ने अलग-अलग आपराधिक गिरोह से जुड़े 11 अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इसके अलावा अलग- अलग आपराधिक गिरोह के 80 लोगों का सत्यापन किया गया है. 45 संदिग्ध लोगों से पूछताछ की गई. 36 लोगों को बांड डाउन कराया गया है. गौरतलब है कि ऋतिक कंपनी पदाधिकारी की हत्या एवं रांची अरगोड़ा थाना क्षेत्र में फायरिंग में वांछित गैंगस्टर अमन साहू गिरोह के शार्प शूटर चंदन साहू,वारिस अंसारी,सोनू कुमार गिरफ्तार कर एटीएस के द्वारा नकेल कसने तैयारी की जा रही है.झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन डीजीपी को फटकार लगाने के बाद राज्य की पुलिस लगातार सक्रिय दिख रही है.वही एटीएस संगठित अपराधियों का अपराधिक डेटाबेस तैयार किया जा रहा है और अपराध मुक्त नीति के अपनाते हुए उनके विरोध एटीएस की करवाई शक्ति के साथ जारी रहेगी तथा संगठित अपराध में शामिल किसी भी अपराधकर्मी उनके शरण देने वाले व्यक्तियों को नहीं बख्शा जाएंगे.