रांची :राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने आज राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी जी की पुण्यतिथि के अवसर पर मोरहाबादी, राँची स्थित बापू वाटिका में जाकर वहाँ स्थित पूज्य बापू की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर उन्होंने पूज्य बापू के प्रिय भजन भी सुने।
इस अवसर पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए राज्यपाल ने कहा कि पूज्य बापू के सिद्धांत आज भी उतने ही प्रासंगिक हैं और भविष्य में भी मानवता का मार्गदर्शन करते रहेंगे। उन्होंने सत्य, अहिंसा एवं स्वच्छता का जो संदेश दिया, वह समाज के सर्वांगीण विकास के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है।
राज्यपाल ने इस अवसर पर यह भी कहा कि केन्द्र सरकार के प्रति आभार व्यक्त करते हैं कि राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री दिशोम गुरु शिबू सोरेन जी को ‘पद्म भूषण’ सम्मान से अलंकृत किया गया है। उन्होंने कहा कि राज्य निर्माण में उनकी अहम भूमिका रही है।
उक्त अवसर पर राज्य के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन, मंत्री दीपिका पांडेय सिंह, राज्यसभा सांसद महुआ माजी सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
यूजीसी पर सुप्रीम कोर्ट की रोक स्वागतयोग्य कदम: सरयू राय !
जमशेदपुर : जमशेदपुर पश्चिम के विधायक सरयू राय ने यूजीसी विनियम पर सर्वोच्च न्यायालय की रोक को स्वागत योग्य कदम...












