रांची :सीसीएल मुख्यालय में आज राजभाषा कार्यान्वयन समिति की तिमाही समीक्षा बैठक सफलतापूर्वक संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता सीसीएल के निदेशक (कार्मिक) श्री हर्ष नाथ मिश्र वर्चुअल रूप से की। इस बैठक में महाप्रबंधक (ईई/राजभाषा) श्री संजय कुमार ठाकुर, विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष, महाप्रबंधक, राजभाषा नोडल अधिकारी एवं सीसीएल के क्षेत्रों से आए प्रतिनिधि उपस्थित रहे।बैठक के दौरान राजभाषा हिंदी के प्रचार-प्रसार एवं उसके प्रभावी क्रियान्वयन पर विस्तृत चर्चा की गई। निदेशक (कार्मिक) श्री हर्ष नाथ मिश्र ने सीसीएल में राजभाषा के प्रोत्साहन हेतु किए जा रहे प्रयासों की सराहना की एवं इसके और अधिक सशक्तिकरण हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।इस अवसर पर राजभाषा में उत्कृष्ट कार्य करने वाले विभागों एवं अधिकारियों को सम्मानित किया गया। केंद्रीय अस्पताल, रामगढ़ को क्षेत्र स्तर पर, जबकि मुख्यालय से प्रशासन विभाग एवं नगर प्रशासन विभाग को राजभाषा में उत्कृष्ट कार्य हेतु शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया।इसके अलावा, नराकास (उपक्रम), राँची के तत्वावधान में आयोजित अंतर-उपक्रमीय प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बोकारो एवं करगली क्षेत्र के क्षेत्रीय वित्त प्रबंधक श्री ज्ञानेन्दु चौबे तथा सीसी एंड पीआर विभाग, मुख्यालय के प्रबंधक (सा.वि.) श्री मयंक कश्यप को भी इस अवसर पर सम्मानित किया गया।सीसीएल द्वारा राजभाषा हिंदी के विकास एवं संवर्धन के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं, जिससे सरकारी कार्यों में हिंदी के अधिकाधिक उपयोग को बढ़ावा दिया जा सके।