रांची :निदेशालय में आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन एवं मुख्यमंत्री डिजिटल हेल्थ योजना की राज्य स्तरीय समीक्षा की गई। उक्त समीक्षात्मक बैठक में सभी जिलों के Nodal Officer, DDM एवं परियोजना समन्वयक मौजूद थे। बैठक की अध्यक्षता राज्य अभियान निदेशक श्री विद्यानन्द शर्मा पंकज के द्वारा किया गया।
समीक्षा में विभिन्न जिलों में ABDM के क्रियान्वयन की समीक्षा की गई। जिलों में Pvt. Hospital का HFR बनााया जाना है। भारत सरकार के द्वारा सभी Pvt. Hospital/Pharmacy/Clinic एवं अन्य सभी स्वास्थ्य संस्थानों को HFR बनाये जाने का निर्देश प्राप्त है। इस संदर्भ में अभियान निदेशक ने HFR बनाने हेतु लोगों को जागरूक करने एवं जल्द से जल्द HFR बनाने का निदेश दिया।
समीक्षा के क्रम में सभी जिला के Pvt. Hospital में ABDM Enabled Software का उपयोग करने का निर्देश दिया गया। उनका एक दिवसीय Orientation कराते हुए ABDM Enabled Software के उपयोग को बढ़ावा देने की बात कही गई।
सभी जिला सदर अस्पतालों में HMIS के क्रियान्वयन की समीक्षा की गई। समीक्षा के क्रम में सभी जिला अस्पतालों में OPD, IPD, E-Prescription एवं Discharge को पूर्ण रूप में क्रियान्वयन करने का निर्देश दिया गया। जिलों में अस्पतालों के अंतर्गत BSNL का Wi-Fi लगाया जा रहा एवं फरवरी माह तक पूर्ण रूप से सभी जिलों के अस्पतालों में BSNL की गुणवत्तापूर्ण समीक्षा सिविल सर्जन अपने स्तर के करना सुनिशचित करेंगें।
समीक्षा के क्रम में ABDM के अंतर्गत विगत दो वर्षों में की गई उपलब्धियों भी बताया गया।
समीक्षात्मक बैठक में आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के संयुक्त निदेशक एवं BSNL CDAC प्रतिनिधि एवं राज्य स्तरीय प्रतिभागी शामिल हुए।
CCPA ने संसद के बजट सत्र की अहम तारीखों को मंजूरी दे दी है !
दिल्ली :केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता वाली कैबिनेट कमेटी ऑन पार्लियामेंटरी अफेयर्स (CCPA) ने संसद के बजट सत्र...











