रांची: झारखंड के झामुमो महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने बाबूलाल पर तंज कसते हुए कहा कि ऐसे लोगों को सुरक्षा देने की मांग कर रहे है जिससे सभी बेटी बहु की अस्मत खतरे में पड़ जाए.नाबालिग से यौन शोषण के मामले में जेल गए है सुनील तिवारी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी काफी चिंतित है, राज्य सरकार केंद्र सरकार बार-बार आग्रह कर रहे है कि उनके करीबी सुनील तिवारी को सुरक्षा दे.पत्र कई बार राज्य सरकार और केंद्र सरकार को दिया है.
गौरतलब है की इनकी चिंता कारण क्या है बाबूलाल से सुनील तिवारी का क्या रिश्ता है. तंज करते हुए कहा कि का वीरता वाला काम किया था एक नाबालिग से यौन शोषण के मामले में जेल गया था. ऐसे आदमी के लिए बाबूलाल समेत पूरी भाजपा चिंतित दिख रही है. साथ ही कहा गया कि सुनील तिवारी के साथ बाबूलाल का पारिवारिक रिश्ता भी है. यही कारण है कि एक आरोपी को सुरक्षा देने की मांग कर रहे है. जिस परंपरा को भाजपा का नेता चिन्मयानंद शुरू किया था बृजभूषण सिंह ने उसको आगे बढ़ाया इस पगडंडी पर चलते हुए सुनील तिवारी ने वीरता का एक लंबा गाथा लिखा इसके कारण उनको जेल भी जाना पड़ा .लोग तो सोच रहे थे कोई झारखंड का आंदोलनकारी होगा आंदोलन के क्रम में जेल गया होगा जब मालूम चला एक नाबालिक उनके घर में बाल श्रमिक रूप में काम करती थी .उसी के साथ घिनौरा कम किए थे.भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी जब एनटीपीसी और अडानी के साथ रघुवर सरकार में पावर पर चेजिंग का एमओयू हुआ. तो कई सवाल कर रहे थे. लेकिन अब चुप्पी साध कर बैठ गए है. भाजपा भ्रष्टाचार का एक अड्डा बन गया है. सुनील तिवारी की सुरक्षा के लिए बाबूलाल पांच-पांच पन्नो का पत्र लिख रहे है. वो भी उसके लिए जो बेल पर बाहर है. अगर ज्यादा जरूरत है तो धरने पर क्यों नहीं बैठ जाते है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी लूट के लिए सरकारी संरक्षण की मांग कर रहे है. जो अस्मत लूटे उसे सरकार सुरक्षा देगी, ताकि सभी बेटी बहु की अस्मत पर खतरा हो जाये.