रांची : रांची के सिल्ली मुरी स्थित पिसका गांव में कुएं की मिट्टी धसने से 7 लोग दब गए। बताया जा रहा है , बैल को बचाते बचाते अचानक कुएं की मिट्टी धस जिसके कारण कई लोग उसमें फंस गए , फसे लोगों में 5 की मृत्यु हो जबकि 2 लोग घायल है। सीएम हेमंत सोरेन ने इस पर दुःख व्यक्त करते हुए कहा 5 लोगों की मृत्यु से मन काफी व्याकुल है, ईश्वर उन सबको शांति प्रदान करें तथा उनके परिवारों को इस परिस्थिति से निकलने के लिए शक्ति प्रदान करें। घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है , जहां उनका इलाज जारी है।
उपसभापति राज्यसभा हरिवंश ने जमशेदपुर लिटरेचर फेस्टिवल की मुक्तकंठ से सराहना की !
जमशेदपुर :. राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश ने जमशेदपुर लिटरेचर फेस्टिवल के सफल आयोजन पर आयोजन समिति को पत्र लिखकर हार्दिक...











