लोहरदगा : पूरे झारखंड में मॉनसून ने दस्तक दी है। लगतार हो रही बारिश के चलते कई जिलों में जीनव अस्त-व्यस्त हो गया है। निचली इलाकों में पानी जमाव हो गया है। नालो से निकलकर पानी सड़कों पर बह रहा है। इसको देखते हुए जिला प्रशासन सतर्क है। लगातार हो रही बारिश के चलते लोहरदगा के जिला अधीक्षक ने स्कूल बंद करने का निर्देश दिया है।
डीएसई की ओर से जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि अचानक मौसम में आये बदलाव एवम अत्यधिक बर्षा को देखते हुए लोहरदगा जिला अंतर्गत सभी विद्यालय (निजी एवम सरकारी) कक्षा 8 तक 19 जून को बंद रहेंगे।
लोहरदगा उपायुक्त के निर्देशानुसार अचानक मौसम में आये बदलाव एवं अत्यधिक बर्षा को देखते हुए लोहरदगा जिला अंतर्गत सभी सरकारी एवं निजी विद्यालय कक्षा 8 तक आज दिनांक 19 जून 2025 को बंद रहेंगे। सभी संबंधित विद्यालय उक्त आदेश का दृढ़ता से अनुपालन करना सुनिश्चित करेंगे।