रांची : झालसा के निर्देश. पर न्यायायुक्त-सह-अध्यक्ष अनिल कुमार मिश्रा-1 के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 14 मार्च को व्यवहार न्यायालय, रांची में होना सुनिश्चित हुआ है। लोक अदालत की प्री-सिटिंग की बैठकें जारी हैं, जो कि 13 मार्च तक चलेगी डालसा की तैयारी जोरों पर हैं।
डालसा सचिव ने कहा कि कि आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत जो कि 14 मार्च, 2026 को आयोजित होगी, उक्त लोक अदालत में अधिक-से-अधिक वादों का निस्तारण करना ही हमलोगों का लक्ष्य है। राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर, पोस्टर-बैनर लगायें जा रहे है, लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है। डालसा सचिव ने यह भी कहा कि प्रखंड व पंचायत में कार्यरत पीएलवी को निर्देश दिया गया हैं कि वे अपने क्षेत्र में पोस्टर-बैनर लगावे तथा लोगों को जागरूक करें, ताकि अधिक से अधिक लंबित वादों का निस्तारण किया जा सके। उन्होंने यह भी कहा कि वादकारियों का कोई भी सुलहनीय वाद माननीय न्यायालय में लंबित हैं, तो राष्ट्रीय लोक अदालत के दिन वादकारी अपने वादों का निबटारा करा सकते हैं, जिससे समय व धन की बचत होगी। राष्ट्रीय लोक अदालत में सभी आपराधिक सुलहनीय मामले, दीवानी से संबंधित मामले, श्रम से संबंधित वाद, वैवाहिक वाद, पारिवारिक वाद, उत्पाद से संबंधित मामले, चेक बाउंस के मामले, वन विभाग के मामले, बिजली से संबंधित मामले, ट्रैफिक चालान से संबंधित मामले साथ ही साथ भूमि अधिग्रहण, मोटरयान, माप-तौल से संबंधित वाद एवं विवाह से संबंधित मामलों को चिन्हित करके पक्षकारों को नोटिस भेजा जा रहा है।
यह भी ज्ञात हो कि बाल विवाह के खिलाफ 100 दिवसीय कार्रवाई के तहत, माननीय नालसा द्वारा संचालित आशा अभियान के तहत आज दिनांक 19.01.2026 को मायापुर पंचायत भवन, खेलारी में बाल विवाह के रोकथाम के लिए विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुखिया पुष्पा खलखो, पंचायत सचिव विपिन वर्मा डालसा के पीएलवी सतपाल उर्फ मुन्नू शर्मा, रंजना गिरी विकास कुमार, राम उरांव जलेश्वर महतो समेत ग्रामीण उपस्थित रहे।
कर्मों का फल देर से ही सही, लेकिन बद्दुआ बनकर ज़रूर लगता है :डॉ. इरफान अंसारी !
रांची :भाजपा के रघुवर दास के शासनकाल में सत्ता का खुला और बेशर्म दुरुपयोग हुआ। बेगुनाह इंसानों को मारा गया,...











