झारखंड के दो दिवसीय दौरे पर नीति आयोग केंद्र सरकार योजना सीएम हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में नीति आयोग के टीम के साथ योजनाओं मंथन किया गया.
गौरतलब है कि नीति आयोग के सदस्य डॉ विनोद कुमार पॉल ने कहा कि केंद्र सरकार और राज्य सरकार के बीच सेतु का कार्य करती है।झारखंड विकास के पथ पर तेजी से कैसे आगे बढ़े, इस दिशा में केंद्र से जो भी सहयोग की जरूरत होगी, नीति आयोग उसे पूरा करने की दिशा में पहल करेगी। उन्होंने कहा कि आज की बैठक काफी सार्थक रही है और उसके सार्थक परिणाम आएंगे। उन्होंने राज्य सरकार द्वारा शिक्षा, कृषि, स्वास्थ्य, पशुपालन, मत्स्य पालन, दुग्ध उत्पादन और रागी उत्पादन के फील्ड में में काफी बेहतर कार्य कर रही है। उन्होंने राज्य सरकार की सराहना करते हुए कहा कि इसका निश्चित तौर पर फायदा यहां के लोगों को और देश को भी मिलेगा।
नीति आयोग के सदस्य विनोद कुमार पॉल, वरीय सलाहकार नीरज सिन्हा, सलाहकार श्रीमती नीलम पटेल, डॉ अमृत कॉल पॉल, डॉ अशोक ए, डॉ थ्यागराजू, सुमन सौरभ, श्री नमन अग्रवाल इस बैठक में शामिल हुए.