रांची :JVM श्यामली को यह घोषणा करते हुए अत्यंत गर्व हो रहा है कि हमारे प्रतिभाशाली छात्रों ने इस वर्ष की प्रतिष्ठित JEE Advanced 2025 परीक्षा में शानदार सफलता प्राप्त की है। यह उपलब्धि न केवल विद्यालय के लिए, बल्कि पूरे रांची और झारखंड के लिए भी गर्व की बात है। छात्रों की यह सफलता उनके अथक परिश्रम, अनुशासन, और निरंतर समर्पण का प्रतिफल है, जिसमें शिक्षकों का मार्गदर्शन और अभिभावकों का सहयोग भी प्रमुख भूमिका में रहा है।
इस वर्ष हमारे अनेक छात्रों ने अखिल भारतीय रैंकिंग में प्रभावशाली स्थान प्राप्त किए हैं। इनमें विशेष बर्णवाल (AIR 549), शौर्य शर्मा (AIR 1714), अर्नव पांडेय (AIR 1881), आर्यन आदित्य (AIR 2367), अर्चित शिवम (AIR 2941), आदित्य शिवम (AIR 3703), शुभोजीत घोष (AIR 4314), वर्दान प्रधान (AIR 5222), दिव्यांश मिश्रा (AIR 9597), कुमार राज्योग (AIR 10053), आरन्या चंद्रा (AIR 13219), उत्कर्ष (AIR 13570), प्रणमय सिंह (AIR 18972), अमन राज (AIR 19308), कौशिकी मुखर्जी (AIR 22651), और तृषा साल्वी (CRL: 10996, OBC-NCL: 2558) जैसे नाम शामिल हैं।
विद्यालय के प्रधानाचार्य समरजीत जाना ने छात्रों की इस सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा, हमारे छात्रों ने JEE Advanced 2025 में जो प्रदर्शन किया है, वह न केवल विद्यालय के लिए गौरव का विषय है, बल्कि यह पूरे रांची और झारखंड के लिए प्रेरणादायक है। यह सफलता उनके अथक परिश्रम, शिक्षकों के समर्पण और अभिभावकों के सहयोग का परिणाम है। JVM श्यामली शिक्षा के हर क्षेत्र में उत्कृष्टता को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है। मैं सभी सफल विद्यार्थियों को हार्दिक शुभकामनाएं देता हूँ और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूँ।
JVM श्यामली की पूरी टीम, शिक्षकगण, अभिभावक एवं छात्र-छात्राओं को इस असाधारण उपलब्धि पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। विद्यालय आने वाले वर्षों में भी सफलता की नई ऊँचाइयाँ छूने के लिए तत्पर रहेगा।












