रांची :झारखंड लोक सेवा आयोग (JPSC) ने प्रशासनिक सेवा में करियर बनाने के इच्छुक युवाओं के लिए सुनहरा अवसर प्रदान किया है। आयोग ने ‘झारखंड संयुक्त असैनिक सेवा प्रतियोगिता परीक्षा-2025’ के लिए आधिकारिक विज्ञापन (संख्या-01/2026) जारी कर दिया है। इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में कुल 103 रिक्त पदों को भरा जाएगा। योग्य भारतीय नागरिक इन पदों के लिए 31 जनवरी से 14 फरवरी 2026 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
इस भर्ती अभियान में सबसे अधिक रिक्तियां पुलिस विभाग और प्रशासनिक सेवाओं में हैं। विज्ञापन के अनुसार, पुलिस उपाधीक्षक (DSP) के 42 पद और उप समाहर्त्ता (Deputy Collector) के 28 पदों पर बहाली की जाएगी। इसके अलावा, जनसम्पर्क पदाधिकारी के 10, सहायक नगर आयुक्त/कार्यपालक पदाधिकारी के 10, प्रोबेशन पदाधिकारी के 4, सहायक निदेशक (महिला एवं बाल विकास) के 3, जिला समादेष्टा के 2, सहायक निबंधक के 2 और काराधीक्षक के 2 पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं।
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों का किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक (Graduate) होना अनिवार्य है। आयु सीमा की बात करें तो न्यूनतम आयु 21 वर्ष निर्धारित की गई है, जबकि अनारक्षित श्रेणी के लिए अधिकतम आयु 35 वर्ष तय है। आयु की गणना 1 अगस्त 2026 को आधार मानकर की जाएगी। आरक्षित श्रेणियों को सरकारी नियमानुसार छूट प्रदान की गई है, जिसमें पिछड़ी जातियों (BC-I/II) के लिए 37 वर्ष, महिलाओं के लिए 38 वर्ष और अनुसूचित जाति/जनजाति (SC/ST) के लिए अधिकतम आयु 40 वर्ष रखी गई है।
योग्य उम्मीदवारों का चयन द्वि-स्तरीय परीक्षा प्रणाली के आधार पर होगा। पहले चरण में प्रारंभिक परीक्षा (पीटी) आयोजित की जाएगी, जिसमें 400 अंकों के सामान्य अध्ययन के दो वस्तुनिष्ठ प्रश्नपत्र होंगे। प्रारंभिक परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा (लिखित) और उसके बाद साक्षात्कार (इंटरव्यू) के लिए बुलाया जाएगा। अंतिम मेधा सूची मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार के कुल अंकों के आधार पर तैयार की जाएगी।
पुलिस उपाधीक्षक, जिला समादेष्टा और काराधीक्षक जैसे वर्दीधारी पदों के लिए शारीरिक योग्यता अनिवार्य है। सामान्य और पिछड़ा वर्ग के पुरुषों के लिए न्यूनतम लंबाई 165 सेमी और SC/ST पुरुषों के लिए 162 सेमी होनी चाहिए। वहीं, महिला अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम लंबाई 155 सेमी (SC/ST के लिए 152 सेमी) निर्धारित की गई है। इच्छुक उम्मीदवार अधिक जानकारी और आवेदन के लिए आयोग की आधिकारिक वेबसाइट www.jpsc.gov.in पर जा सकते हैं।
यूजीसी पर सुप्रीम कोर्ट की रोक स्वागतयोग्य कदम: सरयू राय !
जमशेदपुर : जमशेदपुर पश्चिम के विधायक सरयू राय ने यूजीसी विनियम पर सर्वोच्च न्यायालय की रोक को स्वागत योग्य कदम...












