Ranchi : देवघर बैजनाथ धाम श्रावणी मेला से जल चढ़ाकर हजारीबाग लौट रहे दो भाईयों की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. मृतक बड़ा बाजार थाना क्षेत्र के इमली कोठी के निवासी है. दोनों भाइयों की पहचान संतोष कुमार केसरी व दीपक कुमार केसरी पिता स्व भोला प्रसाद केसरी के रूप में हुई है. वहीं, दुर्घटना में गाड़ी पर सवार अन्य 3 रिशु केसरी , कुणाल केसरी, सूरज केसरी, गंभीर रूप से घायल हो गए. तीनों का इलाज रांची रिम्स में किया जा रहा है. बताया गया है ये लोग अपने ही वैगनआर कार से 5 लोग सवार होकर दे- वघर बैजनाथ धाम बोल बम के लिए थे. बोल बम में जल चढ़ाने के बाद वे लोग 12 जुलाई की देर रात उक्त कार से लौट रहे थे. लौटने के क्रम में बगोदर के निकट पीछे से एक ट्रक ने वैगनआर कार को जोरदार टक्कर मारी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि उसमें सवार संतोष केशरी की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, वैगनआर में सवार अन्य तीन रिशु, कुणाल सूरज गंभीर रूप से घायल हो गए.
राष्ट्रीय कृषि उच्चतर प्रसंस्करण संस्थान स्थापना का शताब्दी समारोह 20 सितंबर आयोजित किया जाएगा !
रांची: भाकृअनुप-राष्ट्रीय कृषि उच्चतर प्रसंस्करण संस्थान (ICAR-NISA), जिसे पहले भारतीय प्राकृतिक राल एवं गोंद अनुसंधान संस्थान तथा भारतीय लाख अनुसंधान...