राँची : जिले के विशेष सड़कों को बेहतर और चकाचक बनाया जाएगा। पथ निर्माण विभाग ने उन सड़कों को चिन्हित किया है जिनकी राइडिंग क्वालिटी सड़क की गुणवत्ता में सुधार किया जाएगा।
मिली जानकारी के अनुसार मेन रोड से रतन टॉकिज के पास कर्बला चौक होते हुए आजाद बस्ती सड़क से सीधे न्यूक्लियस मॉल सर्कुलर रोड तक लगभग 2.10 किलोमीटर लंबी सड़क का पुनर्निर्माण किया जाएगा। 19 जून तक काम शुरू करने की तैयारी है ताकि बारिश से पहले सड़क का काम पूरा हो सके। नामकुम से डोरंडा तक 2.50 किलोमीटर सड़क में RCC ड्रेन का निर्माण किया जाएगा। हरमू रोड से टेलीफोन एक्सचेंज होते हुए अवधूत आश्रम तक, और मेन रोड की उर्दू लाइब्रेरी से किशोरगंज चौक तक 4.10 किलोमीटर सड़क का निर्माण भी किया जाएगा। इसके लिए भी टेंडर जारी हो चुका है।
पथ निर्माण विभाग ने उन सड़कों को चिन्हित किया है जिनकी राइडिंग क्वालिटी सड़क की गुणवत्ता में सुधार किया जाएगा।
मिली जानकारी के अनुसार मेन रोड से रतन टॉकिज के पास कर्बला चौक होते हुए आजाद बस्ती सड़क से सीधे न्यूक्लियस मॉल सर्कुलर रोड तक लगभग 2.10 किलोमीटर लंबी सड़क का पुनर्निर्माण किया जाएगा। 19 जून तक काम शुरू करने की तैयारी है ताकि बारिश से पहले सड़क का काम पूरा हो सके। नामकुम से डोरंडा तक 2.50 किलोमीटर सड़क में RCC ड्रेन का निर्माण किया जाएगा। हरमू रोड से टेलीफोन एक्सचेंज होते हुए अवधूत आश्रम तक, और मेन रोड की उर्दू लाइब्रेरी से किशोरगंज चौक तक 4.10 किलोमीटर सड़क का निर्माण भी किया जाएगा। इसके लिए भी टेंडर जारी हो चुका है












