रांची : झारखंड राज्य सरकार ने बड़े पैमाने पर आईएएस अफसरों का पदस्थापन के साथ तबादला भी कर दिया है. 56 आईएएस इधर से उधर किए गए हैं. जिसमें कई की पोस्टिंग, कई का तबादला और कई को अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.
कौन कहां थे कहां गए, किसे मिला अतिरिक्त प्रभारअमिताभ कौशलः सचिव वाणिज्य कर विभाग, अतिरिक्त प्रभार सचिव, उत्पाद एवं मद्य निषेध विभागराजेश कुमार शर्मा- सचिव, आपदा प्रबंधन प्रभाग, अतिरिक्त प्रभार नागरिक सुरक्षा आयुक्तअरवा राजकमल- सचिव, भवन निर्माण विभाग,प्रबंध निदेशक, झारखण्ड राज्य भवन निर्माण निगम लिमिटेड,स्थानिक आयुक्त, झारखण्ड भवन सचिव, खान एवं भूतत्व विभाग, सचिव, उद्योग विभाग, झारखण्ड, अध्यक्ष, झारखण्ड राज्य खनिज विकास निगम लिमिटेड, अतिरिक्त प्रभार खान आयुक्त,ए दोड्डे- पदस्थापन की प्रतीक्षा- विशेष सचिव, राजस्व, निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग अतिरिक्त प्रभार निदेशक, भू-अर्जन, भू-अभिलेख एवं परिमापराजेश्वरी बी- विशेष सचिव, वित्त विभाग से तबादला करते हुए निदेशक, पंचायती राज, बनाया गया है.











