रांची :झारखंड में नीली क्रांति का सपना साकार करने की दिशा में मत्स्य विभाग वृहद कार्य योजना के साथ मैदान में उतरने जा रही है . राज्य में मत्स्य बीज और फीड को लेकर राज्य की कृषि , पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की लंबी लकीर खींचने का लक्ष्य निर्धारित किया है . जहां मत्स्य पालन को लेकर राज्य के तालाबों का निर्णोद्धार करने की योजना है , वहीं राज्य के हर एक जिले में मत्स्य विभाग फीड मिल की स्थापना का प्रस्ताव तैयार करेगा . रांची के पशुपालन भवन में मत्स्य विभाग की आहुत महत्वपूर्ण बैठक में मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने ये दिशा निर्देश दिया है . मत्स्य विभाग की बैठक में निदेशालय के अधिकारी से लेकर राज्य भर के जिला मत्स्य पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया . समीक्षा बैठक में सबसे ज्यादा जोर मत्स्य बीज को बढ़ावा देने पर रहा . इसके लिए हर एक जिला में वर्तमान मत्स्य बीज उत्पादन की समीक्षा की गई . इस समीक्षा में जहां कई जिलों का प्रदर्शन बेहतर रहा , वहीं कई जिलों को अपने प्रदर्शन में सुधार करने का निर्देश दिया गया है . मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने समीक्षा बैठक के दौरान मिट्टी और गाद से भरे तालाबों की सूची जिला स्तर पर तैयार करने का निर्देश दिया . ऐसे तमाम तालाब का जीर्णोद्धार विभाग के स्तर पर किया जाएगा . अनुपूरक बजट में इसके लिए राशि का प्रावधान करने की तैयारी है . इतना ही नहीं सरकारी फिश फॉर्म के तालाबों की वर्तमान स्थिति और उसके विकास को लेकर भविष्य की योजना तैयार करने को भी कहा गया है . समीक्षा बैठक के क्रम में राज्य के 6 फीड मिल की भी समीक्षा की गई . फीड मिल की उत्पादन क्षमता और वर्तमान में उत्पादन का विस्तृत ब्यौरा रखा गया . इसके बाद मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने राज्य में मत्स्य फीड की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए राज्य के सभी जिलों में फीड मिल स्थापना का प्रस्ताव तैयार करने का निर्देश दिया है . इतना ही नहीं पहले से संचालित फीड मिल को अपग्रेड करने के लिए एक कमिटी का गठन करने को कहा गया है . ये कमिटी फीड मिल को अपग्रेड करने से संबंधित प्रस्ताव को तैयार कर विभाग को सौंपेगी . राज्य के फीड मिल में तैयार हो रहे फीड की जांच हर तीन माह में कराने का निर्देश भी मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने दिया है . बैठक में उन्होंने अधिकारियों को निदेशालय के बजाय जिला भ्रमण पर जाने को कहा है . प्रमंडल स्तरीय प्रभारी हर महीने 2 से 3 जिलों का भ्रमण करेंगे . जिला भ्रमण से संबंधित रिपोर्ट को संबंधित वरीय अधिकारी को अग्रसारित की जाएगी . अधिकारियों को कलस्टर बना कर काम करने की सलाह दी गई है . इसके साथ स्पष्ट तौर पर निर्देश दिया गया है कि अधिकारी विभाग की योजनाओं की चर्चा स्थानीय विधायक और मुखिया से जरूर करेंगे . जन प्रतिनिधियों से योजना से संबंधित सहयोग और उनकी सलाह को प्राथमिकता में रखना है .इसके साथ ही योजना का लाभ हर बार किसी एक लाभुक के बजाय नये लाभुकों को देने का निर्देश गया है . मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने इस मौके पर दो टूक शब्दों में कहा कि ऐसा काम करें की लोग आपका नाम लें और आपके काम को हमेशा याद करें . बैठक में मत्स्य निदेशक एच एन द्विवेदी , विशेष सचिव प्रदीप हजारी, विभाग के उप निदेशक , प्रमंडलीय प्रभारी , जिला मत्स्य पदाधिकारी मौजूद थे .
कांग्रेस पार्टी गांव,गरीब,किसान विरोधी :आदित्य साहू !
रांची :साहू ने कहा कि जब मनरेगा में फर्जीवाड़ा,भ्रष्टाचार की पराकाष्ठा हो गया, कई सुधार के प्रयासों के बावजूद स्थिति...











