रांची :झारखंड सरकार ने बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया सरकार ने एक झटक में 15 आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया. वहीं, झारखंड की चर्चित आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल को भी पोस्टिंग मिल गई है.कार्मिक, प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग ने इससे संबंधित अधिसूचना जारी कर दी है. पूजा सिंघल को अगले आदेश तक सचिव, सूचना प्रौद्योगिकी एवं ई-गर्वनेंस विभाग के पद पर नियुक्ति दी गई है.आईएएस पूजा सिंघल की याचिका पर मंगलवार को हाई कोर्ट में सुनवाई हुई। इस दौरान हाई कोर्ट ने ईडी को जवाब दाखिल करने के लिए अंतिम मौका दिया। अब 27 फरवरी को इस मामले में सुनवाई होगी .












