बोकारो जिला प्रशासन द्वारा बुधवार को बी.एस.सिटी के कैंप टू स्थित जायका हैपनिंग्स सभागार* में एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें प्रमुख वक्ता के रूप में मुख्य अतिथि प्रसिद्ध लेखक, चिंतक एवं प्रभात खबर के पूर्व कार्यकारी संपादक अनुज कुमार सिन्हा एवं विशिष्ट अतिथि सहायक प्रोफेसर एवं निदेशक, अंतर्राष्ट्रीय लुप्तप्राय भाषा एवं संस्कृति प्रलेखन केन्द्र, डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय, रांची के डॉ. अभय सागर मिंज, उपायुक्त अजय नाथ झा शामिल हुए। मौके पर उप विकास आयुक्त शताब्दी मजूमदार, अपर समाहर्ता मो. मुमताज अंसारी, अनुमंडल पदाधिकारी चास प्रांजल ढ़ांडा, डीसीएलआर चास प्रभाष दत्ता, अनुमंडल पदाधिकारी बेरमो मुकेश मछुआ आदि उपस्थित थे।
संगोष्ठी में विभिन्न वक्ताओं, सामाजिक कार्यकर्ताओं और प्रशासनिक अधिकारियों ने दिशोम गुरू शिबू सोरेन के योगदान, विचारधारा और उनके विकास मॉडल पर विस्तार से चर्चा की।जाति धर्म से ऊपर समावेशी नेतृत्वकर्ता थे गुरुजी: अनुज सिन्हा
संगोष्ठी में मुख्य अतिथि अनुज कुमार सिन्हा ने दिशोम गुरू के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वह जाति और धर्म से ऊपर उठकर सभी वर्गों को साथ लेकर चलते थे। वे मानते थे कि विकास तभी संभव है जब हर तबके की सहभागिता सुनिश्चित हो। उनका जीवन समाज के लिए प्रेरणा है। उनके टीम में सभी धर्म – समाज के लोग होते थे। वह किसी एक धर्म – समाज के नहीं थे।
संकल्प लिया,महाजनी प्रथा को किया समाप्त
अनुज कुमार सिन्हा ने कहा कि रामगढ़ जिले के एक छोटे से गांव से निकलकर राष्ट्रीय पहचान बनाने वाले दिशोम गुरू शिबू सोरेन ने अपने पिता की हत्या के पीछे छिपे कारण को समझा और शोषणकारी महाजनी प्रथा को जड़ से खत्म करने का संकल्प लिया। अपने अदम्य साहस और संघर्ष से उन्होंने आदिवासी समाज को इस कुप्रथा से मुक्ति दिलाई। उन्होंने हमेशा अपनी मिट्टी – संस्कृति से प्यार करने की बात कहीं। उन्होंने आदिवासी को सम्मान से जीने का हक व अधिकार दिलाया। शिबू सोरेन समाज सुधारक थे।
सांस्कृतिक चेतना और आत्मपहचान जरूरी
मौके पर विशिष्ट अतिथि *डॉ. अभय सागर मिंज* ने अपने संबोधन में कहा कि आदिवासी का अर्थ केवल जंगल, पत्ता, रंग और नृत्य नहीं है। यह मानसिकता बदलनी होगी। अपनी संस्कृति और अपनी जड़ों को जानकर ही समाज में सहभागिता और विकास संभव है। कहा कि, सांस्कृतिक सापेक्षता के पुरोधा थे दिशोम गुरू शिबू सोरेन। उन्होंने कई उदाहरण देकर बताया कि एक ही वस्तु का देखने का दृष्टिकोण अलग – अलग होता है, किसी को वह सही तो किसी को वह गलत लगेगा, लेकिन दोनों अपनी जगह पर सही है। 1970 के दशक में सरकारी योजनाओं का क्रियान्वयन सही ढ़ंग से नहीं हो पा रहा था। आदिवासी समाज के विकास के लिए बनाई गई योजनाएं सफल नहीं हो रही थी। ऐसे में यह निर्णय लिया गया कि आदिवासी समाज का विकास कैसे होगा, कौन सी योजनाएं संचालित की जाएं। यह समाज के लोगों से ही पूछा जाएं। दिशोम गुरू ने 19 सूत्री विकास माडल को शुरू किया था, जिसका मकसद आदिवासी समाज का समग्र विकास करना था।
विशिष्ट अतिथि डॉ. अभय सागर मिंज ने अपने वक्तव्य के माध्यम से दिशोम गुरू के जीवन संघर्ष को कई बातों को रखा, जो आज भी काफी प्रासंगिक है। उन्होंने *सांस्कृतिक सापेक्षता* को भी काफी सरल अंदाज में लोगों के समक्ष रखा।
आदिवासी को सिखाने के बजाय उनसे सीखने की रखें चाह
मौके पर *उपायुक्त अजय नाथ झा* ने दिशोम गुरू शिबू सोरेन से आदिवासी कल्याण आयुक्त के तौर पर हुई भेंट और आदिवासी समाज के विकास पर हुई चर्चा के संबंध में यादें साझा की। उन्होंने कहा कि हमें आदिवासियों को सिखाने के बजाय उनसे सीखने की चाह रखनी होगी। यही समावेशी दृष्टिकोण समाज को मजबूत करेगा।
विकास के लिए झारखंडी चेतना आवश्यक
उपायुक्त ने कहा कि जिस तरह देश के विकास के लिए भारतीय चेतना होना चाहिए। उसी तरह झारखंड के विकास के लिए नीति बनाने और उसे लागू करने वालों के मूल में झारखंडी चेतना का होना आवश्यक है। दिशोम गुरू का विकास मॉडल सर्वांगीण, जन सरोकारों पर आधारित और सामाजिक न्याय से प्रेरित था। कैसे उन्होंने जमीन – जंगल – जल का संघर्ष किया। साहूकारों – महाजनी प्रथा, नशामुक्ति के विरूद्ध अभियान चलाया। समाज को शिक्षित बनाने के लिए रात्रि पाठशाला का आयोजन किया।
सभी पंचायतों में रात्रि पाठशाला का होगा आयोजन
मौके पर उपायुक्त ने कहा कि दिशोम गुरू की स्मृति में बोकारो जिले के *सभी पंचायतों में रात्रि पाठशाला* का आयोजन किया जाएगा। जिसमें कामगार – श्रमिक, किसान – बुजुर्ग शिक्षा ग्रहण कर सकेंगे। जिले में *24×7 दिवा – रात्रि पुस्तकालय* का भी संचालन शुरू होगा, जहां बच्चे पूरी रात सभी सुविधाओं से लैस शिक्षा ग्रहण प्राप्त कर सकेंगे। पूरे जिले में *नशामुक्ति अभियान* का संचालन होगा, जिसमें समाज के लोग और प्रशासन मिलकर कार्य करेंगे। वहीं, गुरूजी की कर्मस्थली ललपनिया पंचायत के लुगुबुरू घंटाबाड़ी में कार्तिक पूर्णिमा से पूर्व उनकी आदमकद प्रतिमा स्थापित की जाएगी।
चित्र पर पुष्प अर्पित कर दी श्रद्धांजलि, किया नमन
इससे पूर्व, मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि सहित सभी उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों ने दिशोम गुरू शिबू सोरेन के तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी और नमन किया।
संगोष्ठी का समापन इस संकल्प के साथ हुआ कि *दिशोम गुरू शिबू सोरेन का जीवन और विचार सदैव प्रेरणा बने रहेंगे।











