हजारीबाग : झारखंड के हजारीबाग जिले के बरही में एक बड़ा सड़क हादसा हुआ जिसमें एक 15 वर्ष के बच्चे की मृत्यु हो गई। इसके बाद लोगों का आक्रोश, प्रशासन के खिलाफ बहुत अधिक बढ़ गया। गुस्साए लोगों ने विरोध करते हुए सड़क को जाम किया।
घटना बरही बाजार की है जब एक 15 वर्षीय बालक अमिताभ मालाकार छठ का प्रसाद खाकर अपनी साइकिल से बाजार की ओर जा रहा था। सड़क पर जाम लगा हुआ था, जिसके कारण लोगों को परेशानियां हो रही थी। इसी जाम के दौरान एक बोलेरो ने बच्चों के साइकिल को टक्कर मार दी जिससे अमिताभ सड़क पर अपने साइकिल के साथ जा गिरा तभी अचानक पीछे से आ रही ट्रक ने उसे रौंद डाला अमिताभ की घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गई। इस घटना से गुस्साए लोगों ने सड़क जाम कर प्रशासन के विरुद्ध आक्रोश प्रकट किया। उन्होंने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि लोग सड़क के किनारे अतिक्रमण कर रहे हैं जिसके चलते रोड पर अक्सर जाम की स्थिति रहती है।
घटना की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर बरही डीएसपी नाजिर अख्तर तथा थाना प्रभारी रोहित सिंह एवं बरही अंचल अधिकारी रामनारायण खालको पहुंचे तथा स्तिथि को संभालने की कोशिश करते हुए डीएसपी नाजिर अख्तर ने अमिताभ के परिवार वालों को सहायता देने तथा अतिक्रमण हटाने का भरोसा दिलाया, जिसके पश्चात पुलिस प्रशासन जाम हटाने में सफल रही।