हजारीबाग: नवाबगंज झील टावर मे एसएलएस डेंटल सेंटर मे 2 अत्याधुनिक मशीनों का उद्घाटन हुआ ।
हजारीबाग के सबसे प्रसिद्ध डेंटल चिकित्सक डॉक्टर राय ओम कृष्ण डॉ जितेंद्र के माता लक्ष्मी लक्ष्मी देवी पिता देवेंद्र प्रसाद के द्वारा फीता काटकर के उद्घाटन किया गया।
इस सेंटर में प्रशिक्षु डेंटल चिकित्सकों के लिए इनफ्लांट एकेडमिक सेंटर का भी उद्घाटन हुआ ।यहां पर डेंटल चिकित्सक विशेष आधुनिक तरीके से प्रशिक्षण प्राप्त कर सकेंगे। इसके लिए उन्हें मुंबई दिल्ली जाने की जरूरत नहीं है। इस सेंटर का पहला बैच 9 जुलाई 2023 से ही शुरुआत हो गया।
इसमें डॉ जितेंद्र के साथ मुंबई के प्रसिद्ध इम्प्लांट चिकित्सक डॉक्टर राजेश शिव हरि के द्वारा भी प्रशिक्षण दिया गया ।
प्रशिक्षण में भाग लेने झारखंड राज्य के अलावे दिल्ली के भी एक डॉक्टर ने भाग लिया
प्रशिक्षण लेने वाले चिकित्सकों को विशेष मशीन एवं आधुनिक तरीके से उन्हें प्रशिक्षित किया जा सकेगा।
इस मशीन की विशेष खासियत यह है कि पहले नॉर्मल दांत का नापी लिया जाता था अब वह जरूरत नहीं है अब सीधे लैब में एसटीएल फाइल से मॉडल बन जाएगा । पहले पुराने पद्धति में जो त्रुटि आती थी वह अब नहीं रह जाएगी उसमें बहुत ही सुधार आ जाएगा दूसरा जो मशीन है वह सीबीसीटी वह इंप्लांट्स करने के लिए सीटी स्कैन की तरह का एक मशीन होता है इसे कोन बिम कंप्यूटर टोमोग्राफी कहते हैं उसका भी आज उद्घाटन हुआ
मौके पर डॉ राजीव कुमार डा उद्दीपन डॉक्टर बलराम दिल्ली डॉक्टर मोहन लाल डॉ भानु शंकर जमील डॉक्टर ए पी सिंह डॉक्टर शंकर निवास हितेंद्र जी कुवैत ओम प्रकाश के अलावे शहर के सभी प्रसिद्ध चिकित्सक शामिल हुए।
रातू के दो बंद घरों से सात लाख के जेवर समेत नकद की चोरी !
रातु : रातु थाना क्षेत्र के संडे मार्केट और कमड़े स्थित वृंदावन कॉलोनी के दो बंद घरों में चोरों ने...