गुमला : बसिया प्रखंड साकिया गांव निवासी निरंजन टोपनो पिता निकोटिन टोपनो एवं राय- केरा बांसटोली निवासी संदीप डुंगडुंग की मृत्यु हो गई जबकि भीखू लोहरा पिता लालू लोहरा एवं बम्बियारी निवासी एतवारी देवी पति अधिबास सिंह । नारोटोली निवासी प्रदीप कुजूर पिता प्रभास कुजुर, साकिया गांव निवासी भीमसेन कुजूर पिता पखि- सीयूस कुजूर घायल हुए है , सभी को इलाज के लिए बसिया के अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद निरंजन तथा संदीप को मृत घोषित कर दिया, बाकियों का इलाज जारी है।
शाहिद की पत्नी ने कहा अभियान जारी रहे… – राधाकृष्ण किशोर !
पलामू :राज्य के वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने कुछ दिन पहले मनातू में हुए पुलिस और उग्रवादियों के मुठभेड़ में...