उन्होंने पीड़ित परिवार से जानकारी ली। पीड़ित परिवार ने संबंधित शिक्षिका व प्राचार्य (Teacher and Principal) को ज़िम्मेदार बताया। छात्रा की मां वंदना देवी ने बीडीओ को बताया कि उषा बिंदी लगाकर स्कूल चली गई थी।
इसके लिए शिक्षिका ने सभी बच्चों की मौजूदगी में उषा को डांट-फटकर के बाद थप्पड़ जड़ दिया।
आवेदननुमा सुसाइड नोट लिख छोड़ा
प्राचार्य को जानकारी देने पर उन्होंने भी उसकी पुत्री को डांटा, जिससे आहत होकर उषा ने आत्महत्या कर ली। इधर, बंद कमरे में BDOने सभी शिक्षक व शिक्षिकाओं से बारी बारी से मामले की विस्तारपूर्वक जानकारी ली। उन्होंने बताया कि जांच रिपोर्ट उपायुक्त को सौंपी जाएगी।
इधर, इस मामले में तेतुलमारी पुलिस ने मृतका की मां वंदना देवी की लिखित शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज कर विद्यालय के प्राचार्य आरके सिंह एवं शिक्षिका सिंधु झा को जेल भेज दिया है।