साहिबगंज जिले में ब्रेन मलेरिया से अब तक पांच पहाड़िया बच्चों की मौत हो गई है। मामला मंडरो प्रखंड के नगर भीठा गांव का है। अभी भी दर्जन भर बच्चे और युवा इस बीमारी से पीड़ित हैं। रविवार को नगर भीठा ग्राम प्रधान ने घटियारी गांव के झामुमो कार्यकर्ता को इसकी जानकारी दी। जानकारी मिलते ही डीसी ने स्वास्थ्य टीम को नगर भीठा गांव भेजा। जहां बीमार बच्चों का टीम ने ब्लड सैंपल लिया है एवं प्राथमिक उपचार करना शुरू कर दिया है। सीएचओ ने बताया कि ब्लड टेस्ट के लिए दुमका भेजा जाएगा। फिल्हाल दवा दी जा रही है।
उपसभापति राज्यसभा हरिवंश ने जमशेदपुर लिटरेचर फेस्टिवल की मुक्तकंठ से सराहना की !
जमशेदपुर :. राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश ने जमशेदपुर लिटरेचर फेस्टिवल के सफल आयोजन पर आयोजन समिति को पत्र लिखकर हार्दिक...











