रांची :लोक आस्था के सबसे प्रमुख त्योहारों में से एक, बिहार झारखंड और पूरे उत्तर बिहार का सबसे बड़ा पर्व- छठ महापर्व आने वाला है. इस कड़ी में आज धुर्वा डैम पर नगर विकास मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू जी का आगमन हुआ जिनके साथ नगर आयुक्त सुशांत गौरव जी, SDM उत्कर्ष कुमार जी , City SP पारस राणा जी, ट्रैफिक एसपी – राकेश सिंह जी , Sp – प्रमोद कुमार मिश्रा जी एवं धुर्वा थाना प्रभारी बिमल किंडो भी मौजूद रहे. अपने अधिकारियों के साथ धुर्वा डैम के निरीक्षण के दौरान उनके साथ वार्ड 39 के पूर्व पार्षद स्वर्गीय वेद प्रकाश सिंह जी की पत्नी शीला सिंह जी भी उपस्थित रहीं जिन्होंने क्षेत्र की तमाम मूलभूत सुविधाओं और धुर्वा डैम के छठ घाटों पर होने वाली कठिनाइयों से अधिकारियों को अवगत कराया.
ज्ञात हो कि धुर्वा डैम पर हर साल की भांति इस साल भी लाखों की संख्या में श्रद्धालु छठपर्व मनाने दूर दूर से आते हैं. पिछले कई सालों से दिवंगत पार्षद वेद प्रकाश सिंह जी अपने स्तर से छठ घाटों की साफ सफाई और तमाम जरूरी मूलभूत सुविधाओं का ख्याल रखते आ रहे थे और उसी कारवां को आगे बढ़ाते हुए समाजसेवी शीला सिंह जी ने बीते कई दिनों से लगातार क्षेत्र में अधिकारियों और अपने कार्यकर्ताओं के साथ भ्रमण किया है और चीजों को अपने स्तर से भी व्यवस्थित करने का प्रयास किया है.
आने वाले चार दिनों में भी छठ घाट पर और साथ हीं साथ धुर्वा की तमाम छठ समितियों के साथ मिलकर भी हमारी सेवा जारी रहेगी और धुर्वा के सभी जनता के साथ मिलकर हमलोग आस्था के सबसे बड़े और पवित्र त्यौहार छठ महापर्व को पूरी श्रद्धा और सेवा से मनाने का काम करेंगे.
मुसलमानों के वोट की जरूरत नहीं, वे नमक हराम…’, गिरिराज सिंह !
बिहार :केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के बयान ने बिहार में सियासी घमासान मचा दिया है। उन्होंने कहा कि हमें मुसलमानों...












