आदित्यपुर : चारों ओर छठ महापर्व की रौनक है, इसी बीच झारखंड में छठ के संध्या अरग के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया। घटना आरआईटी थाना क्षेत्र के कुलुपटागा घाट की है जहाँ, पथ संख्या 11 आदित्यपुर निवासी कुंदन शुक्ला की घाट में डूबने से मृत्यु हो गई।
जानकारी के अनुसार कुंदन अपने दोस्तों के साथ घाट में स्नान कर रहा था, अचानक पैर फिसने के कारण पानी में डूब गया। जिसके बाद गोताखोरों ने युवक को पानी से बाहर निकला. अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया।