रांची : न्यायामूर्ति-सह-कार्यपालक अध्यक्ष झालसा सुजीत नारायण प्रसाद के निर्देश पर एवं सदस्य सचिव झालसा कुमारी रंजना अस्थाना के आदेश पर न्यायायुक्त-सह-अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार रांची अनिल कुमारा मिश्रा-1 के नेतृत्व में डालसा सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार, राँची की देखरेख में सैनिक मार्केट एमजी रोड रांची एवं जैप-1 डोरण्डा, रांची में वीर परिवार योजना-2025 के तहत केंद्रीय जागरूकता अभियान एवं शिकायत निवारण के लिए जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर एलएडीसी मेम्बर, अनुप कुमार, स्वीकृति विनया, पैनल अधिवक्ता रोहन ठाकुर, पौलोमी चक्रवर्ती, पीएलवी अरूणदीप ठाकुर, प्रहलाद कुमार, रिषभ कुमार, सुमन देवी, मानव कुमार सिंह, साहिष्ता प्रवीण, नमिता कुमारी, मुन्नी देवी, मो ईमरान, बबुल चीक बड़ाईक और प्रदीप नागा समेत अन्य लोग उपस्थित थे। ज्ञात हो कि विधिक जागरूकता कार्यक्रम का उद्देश्य रक्षा कार्मिक एवं पूर्व सैनिक एवं उनकी विधवाओं, बच्चों और अन्य आश्रित परिवार के सदस्यों तथा भुतपूर्व सैनिकों व उनके परिवारजनों को निःशुल्क विधिक सहायता का लाभ पहुचाना है तथा उनके शिकायतों का यथाशीघ्र निवारण करना भी है। इस योजना के तहत संपत्ति संबंधी विवाद, पारिवारिक विवाद, उपभोक्ता मामले, वित्तीय धोखाधड़ी से सुरक्षा, उत्तराधिकार से संबंधि तमामले, फौजदारी या दिवानी मामले में कानुनी प्रतिनिधित्व तथा दिव्यांगता प्रमाण-पत्र एवं अन्य लाभ प्राप्त करने में सहायता पारिवारिक मामले एवं संबंधित मुकदमे में करना बताया गया है। डालसा सचिव राकेश रौशन ने कहा कि इस संबंध में टॉल फ्री नम्बर – 15100 पर डायाल कर अथवा पीएलवी के माध्यम से झालसा-डालसा कार्यालय में आवेदन देकर या सीधी तौर पर सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, रांची से मुलाकात कर भी आश्रित उक्त योजना का लाभ उठा सकते है।
सह भी ज्ञात हो कि मौसीबाड़ी ग्वालाटोली, जगरनाथपुर, धुर्वा रांची में डालसा टीम के द्वारा बाल विवाह पर रोक और रोकथाम के बारे में कानूनी जागरूकता पैदा करना, बाल विवाह के बुरे कानूनी, सामाजिक और स्वास्थ्य नतीजों के बारे में लोगों को जागरूक किया गया। उपस्थित लोगों को बाल विवाह के विषय पर बताया गया डालसा के पीएलवी ने कहा कि अपने बच्चिं का विवाह 18 वर्ष के बाद ही करें, पहले उनके पढ़ाई पर ध्यान दें।
पेसमेकर होने के बावजूद सफल लेप्रोस्कोपिक सर्जरी !
रांची :69 वर्षीय सुभद्रा देवी को पित्ताशय की गंभीर समस्या के कारण लेप्रोस्कोपिक कोलेसिस्टेक्टॉमी की आवश्यकता थी। लेकिन उन्हें दूसरी...












