चक्रधरपुर :भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो जमशेदपुर की टीम ने चक्रधरपुर ग्रामीण कार्य विभाग चक्रधरपुर कार्यालय में लेखा लिपिक सरोज कुमार को 1 लाख 40 हजार रुपए लेते रंगे हाथ धर दबोचा.पूर्व में मनोहरपुर प्रखंड में सड़क निर्माण कार्य का टेंडर हुआ था। लेकिन किसी कारण बस उनका एग्रीमेंट नहीं हुआ था. जिस कारण सड़क निर्माण के लिए एग्रीमेंट करने के एवज में ठेकेदार अविनाश तिर्की से 1 लाख 40 हजार रुपए घुस मांगा गया था. लेकिन उन्होंने देने में असमर्थ जाहिर किया तो विभाग के लोगों ने उन पर दबाव बनाया और कहा कि जब तक पैसा नहीं देंगे तब तक एग्रीमेंट नहीं होगा. जिस कारण ठेकेदार असमर्थ होकर इसकी शिकायत की।शिकायत मिलने के बाद बुधवार को एक टीम का गठन किया और ठेकेदार द्वारा उन्हें मनोहरपुर के लेखा लिपिक सरोज कुमार को 1 लाख 40 हजार रुपया घूस देते हुए टीम ने रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया.
रातू के दो बंद घरों से सात लाख के जेवर समेत नकद की चोरी !
रातु : रातु थाना क्षेत्र के संडे मार्केट और कमड़े स्थित वृंदावन कॉलोनी के दो बंद घरों में चोरों ने...