गौरतलब है कि राजेंद्र प्रसाद साहू बालूमाथ प्रखंड मुख्यालय स्थित पुराना कस्तूरबा के पास स्थित अपने कार्यालय से स्कूटी से घर जा रहे थे। इसी दौरान झरवीटोला के पास एक अपाची बाइक पर बैठे दो अज्ञात लोग उसका पीछा करने लगे। राजेंद्र साहू को शक होते देख उन्होंने उसे रोककर पूछताछ करने की कोशिश की तो अपाची सवार भागने लगे। जिसके बाद राजेंद्र साहू भी स्कूटी से उसका पीछा करने लगे। जिसमें अपराधियों ने उन पर फायरिंग कर दी। इस फायरिंग में राजेंद्र साहू को तीन गोलियां लगीं। जिसमें एक गोली सीने के पास, एक हाथ के पास और एक जांघ के पास लगी है।
बालूमाथ एसडीपीओ अजीत कुमार पुलिस इंस्पेक्टर शशि रंजन कुमार समेत कई पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच मामले की छानबीन की इस दौरान पुलिस को घटनास्थल से तीन जिंदा 9 एमएम की गोली, अपराधियों की एक अपाची बाइक बरामद हुई है lवही सीसीटीवी कैमरे के सहारे अपराधियों को घर पकड़ करने का प्रयास तेज कर दिया गया है इधर इस घटना के विरोध में बालूमाथ के स्थानीय लोगों ने बालूमाथ थाना चौक को जाम कर दिया है l जिस कारण बालूमाथ रांची चतरा मुख्य पथ को जाम कर दिया है l जिसमें वाहनों की लंबी कतार लग गई है सड़क जाम लगी हुई थी और लोगों में आक्रोश का माहौल बना है l घटना के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है।