मांडर : के कंदरी में चोरी की वारदात सामने आई है। रेफरल अस्पताल मांडर के सेवानिवृत्त ड्रेसर हरदेव जी के बंद घर को चोरों ने निशाना बनाया है। यह कोई पहला मामला नहीं है, इससे पहले भी एक पत्रकार के घर को चोरों ने निशाना बनाया था।
चोरी की वारदात:
चोरों ने हरदेव जी के बंद घर को निशाना बनाया और चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोरों ने घर से क्या-क्या सामान चोरी किया है, इसकी जानकारी अभी नहीं मिल पाई है।
पुलिस की कार्रवाई:
मांडर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और चोरों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस CCTV फुटेज और अन्य साक्ष्यों के आधार पर चोरों की पहचान करने की कोशिश कर रही है।
पहले की वारदात:
कुछ माह पूर्व एक पत्रकार के घर को भी चोरों ने निशाना बनाया था। पुलिस ने उस मामले में भी जांच की थी, लेकिन चोरों का पता नहीं चल पाया था।












