राँची : झारखण्ड कैडर के 1997 बैच के आईपीएस आशीष बत्रा को केंद्र में अपर महानिदेशक (ADG) रैंक में इंपैनल किया गया है।
वर्तमान में वे केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर हैं, यह इंपैनलमेंट कैबिनेट की नियुक्ति समिति (ACC) द्वारा देशभर के 1996 और 1997 बैच के आईपीएस अधिकारियों के लिए ADG व समकक्ष पदों पर किए गए पैनलिंग प्रोसेस का हिस्सा है। इस प्रक्रिया के तहत देश के विभिन्न राज्यों से कुल 31 आईपीएस अधिकारी एडीजी रैंक में इंपैनल हुए हैं। झारखण्ड कैडर से केवल आशीष बत्रा को इस सूची में स्थान मिला है।
इलाज के दौरान चंद्रमणि देवी का निधन जिससे जम कर हंगामा !
राँची: हरमू स्थित बर्लिन जनरल हॉस्पिटल में इलाज के दौरान चंद्रमणि देवी का निधन हो गया, जिसके बाद परिजन अस्पताल...










