पटना:शिक्षक नियुक्ति में डोमिसाइल नीति लागू किये जाने की मांग को लेकर जनाधिकार पार्टी आज राज्यभर में विरोध प्रदर्शन कर रही है.इसी कड़ी में जनाधिकार पार्टी के सुप्रीमो और पूर्व सांसद पप्पू यादव के नेतृत्व में जनाधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जीरो माइल गया मोड़ के पास फोरलेन सड़क को जाम कर जमकर विरोध प्रदर्शन कर बिहार सरकार से राज्य में शिक्षक बहाली में डोमिसाइल नीति को लागू किये जाने की मांग की.



प्रदेश अध्यक्ष राघवेन्द्र कुशवाहा ने बताया कि शिक्षक बहाली में डोमिसाइ नीति लागू किये जाने की मांग को लेकर जनाधिकार पार्टी 16 जुलाई को राज्यभर में सभी जिला में रोड चक्का जाम के आज विरोध प्रदर्शन कर रही है। जनाधिकार पार्टी छात्रों के हित में आंदोलन कर रही है और इसके लिए हमें कुछ भी करना पड़ेगा तो हम करेंगे। सरकार को छात्रों की बात माननी पड़ेगी। पटना जिला अध्यक्ष सचिदानन्द यादव और महानगर अध्यक्ष आदि मेहता के नेतृत्व में हो रहे प्रदर्शन में प्रदेश अध्यक्ष राघवेन्द्र कुशवाहा, राष्ट्रीय महासचिव व प्रवक्ता प्रेमचन्द सिंह, राष्ट्रीय महासचिव राजेश रंजन पप्पू,राष्ट्रीय महासचिव भाई दिनेश, प्रधान महासचिव अभिजीत सिंह चौहान, जावेद खान, महेश यादव,ललन सिंह, विकास बंसी रमेश राम,छात्र अध्यक्ष मनीष यादव,रौशन, युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष राजू दानवीर,श्याम सिंह चौहान रौशन शर्मा, पुरुषोत्तम, मोनू सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे.