पटना: बिहार में लंबे इंतज़ार के बाद शिक्षकों की नियमित नियुक्ति होने जा रही है। इस बाबत शिक्षक अभ्यर्थी अब पूरी तरह से सरकारी नौकरी की तैयारी में जुट गए हैं। इस बहाली के लिए बीपीएससी के द्वारा ऑनलाइन फॉर्म भरने की सुविधा दी गई है। लेकिन Bihar BPSC की Website भारी संख्या में भरे जा रहे आवेदन का लोड झेल नहीं पाया और सर्वर कैश हो गया। शुक्रवार दोपहर बाद से ही website ठीक से नहीं खुल रहा है। कोई पेज खुलता है तो कोई नहीं खुल रहा। इससे टीचर रिक्रूटमेंट फॉर्म नहीं भरा पा रहा है। शिक्षक अभ्यर्थी परेशान हैं। कब तक ठीक होगा कोई सूचना नहीं मिल पा रही है।
शुक्रवार दोपहर से ही डाउन है वेबसाइट! अभ्यर्थी नहीं भर पा रहे हैं फॉर्म
बिहार लोक सेवा आयोग के जरिए बड़े पैमाने पर शिक्षकों की नियुक्ति हो रही है। शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया के तहत ऑनलाइन फॉर्म भरवाए जा रहे हैं। 1 लाख 70 हजार शिक्षकों भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अभ्यार्थी परेशान हैं। बीपीएससी की वेबसाइट ही ठीक ढंग से काम नहीं कर रही है। फॉर्म भरनेवाला लिंक ही ठीक से नहीं खुल रहा है।
12 जुलाई तक ही भरा जा सकता है शिक्षक नियुक्ति का ऑनलाइन फॉर्म
टीचर रिक्रूटमेंट फॉर्म भरने वाले कई उम्मीदवारों ने मीडिया को बताया कि 20 घंटों से नियुक्ति वाला लिंक नहीं खुल रहा है। आवेदन करने की आखिरी तारीख 12 जुलाई है। अभ्यर्थियों की धड़कनें बढ़ी हुई है। भर्ती के लिए 15 जून से आवेदन शुरू हुए थे। मगर पटना हाईकोर्ट से हरी झंडी मिलने बाद फॉर्म भरनेवाले उम्मीदवारों की संख्या अचानक बढ़ गई।
भर्ती नियमावली में हुआ है बड़ा बदलाव! बाहरी राज्यों के उम्मीदवार भी अब भर सकते हैं फॉर्म
बिहार शिक्षक भर्ती में दूसरे राज्यों के उम्मीदवारों को भी मौका दिया गया है। इससे भर्ती के लिए उम्मीदवारों की संख्या ज्यादा बढ़ गई। हालांकि दूसरे राज्यों के उम्मीदवारों को आरक्षण का लाभ नहीं मिलेगा। अनुमान है कि इस भर्ती के लिए पांच लाख से ज्यादा आवेदन आ सकते हैं। सरकार के इस फैसले के कारण सामान्य वर्ग के उम्मीदवार नाराज़ दिखाई दे रहे हैं।