पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बख्तियारपुर में मंजू सिन्हा परियोजना बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय का फीता काटकर एवं शिलापट्ट का आनावरण कर उद्घाटन किया। विद्यालय प्रबंधन की तरफ से मुख्यमंत्री को पुष्प गुच्छ भेंटकर उनका अभिनंदन किया गया। उद्घाटन के अवसर पर मंजू सिन्हा परियोजना बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय के चतुर्थ तल पर स्थित सभागार में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पूर्व विधान पार्षद रामचंद्र भारती ने मुख्यमंत्री को पुष्प गुच्छ भेंटकर स्वागत किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इस सभागार में उपस्थित आप सभी लोगों का मैं स्वागत करता हूं। यहां पहले से ही बालिका उच्च विद्यालय संचालित हो रहा था। हमने कहा कि इस विद्यालय का विस्तार करें और इसे बेहतर ढंग से बनाएं। इसके लिए बख्तियारपुर थाना के एक हिस्से की जमीन ली गई और इस विद्यालय भवन का निर्माण ठीक ढंग से किया गया। उन्होंने कहा कि पूर्व विधान पार्षद रामचंद्र भारती जी यहां उपस्थित हैं। इन्होंने ही मेरी धर्मपत्नी के नाम पर इस विद्यालय का नामकरण कराया। मुझे यह बात मालूम नहीं थी, बाद में हमें पता चला। पहले हम यह जानते तो नामकरण नहीं कराते। कई बार हम आकर यहां देखे भी हैं। इस विद्यालय के बगल में बख्तियारपुर थाना का भवन है। हम चाहते हैं कि वह भी जल्दी बेहतर हो जाए। बचपन में हम यहां के थाना परिसर में जाया करते थे। अब उसका एक हिस्सा इस विद्यालय में शामिल हो गया है। इस विद्यालय में 2014 छात्राएं नामांकित हैं। यह बड़ी खुशी की बात है। आप सभी शिक्षकगण इन्हें ठीक ढंग से पढाइये। यहां शिक्षकों की कमी है तो हमलोग जरूरत के हिसाब से यहां पर्याप्त संख्या में शिक्षक-शिक्षिकाओं की अनुशंसा शीघ्र करा देंगे। पहले लड़कियों को शिक्षा प्रदान करने के लिए बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय बनाए जाते थे। अब हमलोग लड़के और लड़कियों को एक ही जगह पढ़ा रहे हैं। इस विद्यालय भवन के बन जाने से लड़कियां काफी उत्साहित हैं। उन्होंने कहा कि मेंटेनेंस बहुत जरूरी है। इसको ध्यान में रखते हुए इस विद्यालय का नियमित रूप से मेंटेनेंस होना चाहिए। शौचालय और विद्यालय परिसर की साफ-सफाई नियमित रूप से हो, इस पर भी विशेष ध्यान दें ताकि यहां पढ़ाने वाले शिक्षकों और छात्राओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो। छात्राओं से आह्वान करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि आप सभी खूब मन लगाकर पढ़िए और आगे बढ़िए। आप सभी शिक्षक एवं छात्राओं को मैं अपनी तरफ से पुनः बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूं .