Ranchi:देश की राजधानी में 1978 के बाद पहली बार 45 साल में यमुना नदी में रिकॉर्ड तोड़ जलस्तर पहुंच चुका है. दिल्ली के निचले इलाके बाढ़ के पानी में डूब चुके हैं. वहीं रिहायशी इलाकों में भी पानी भर चुका है और सड़कों पर जलभराव की स्थिति है. शहर की तमाम बाजार भी पानी से लबालब है.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने यमुना के लगातार बढ़ते जलस्तर को लेकर चिंता जताई है. उन्होंने इसको लेकर गृह मंत्री अमित शाह को चिट्ठी भी लिखी है. चिट्ठी में सीएम केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली देश की राजधानी है. और कुछ हफ्तों में यहां जी20 शिखर वार्ता होने जा रही है. देश की राजधानी में बाढ़ की खबर से दुनिया में अच्छा संदेश नहीं जाएगा. हम सबको मिलकर इस स्थिति से दिल्ली के लोगों को बचाना है.