गुमला: झारखंड जिले के गुमला सदर अस्पताल का कर्मी बताकर पनसो गांव निवासी तपोस कुमार से ठगी की गई । तपोस ने गुमला थाना में आवेदन देकर ऑनलाइन ठगी का केस दर्ज कराया। आवेदन में कहा, उनकी पत्नी के मोबाइल नंबर पर कॉल करने वाला खुद को सदर अस्पताल गुमला का कर्मचारी बताया।साथ ही ऊषा देवी के नाम से कॉल आया था और उसने गांव की सहाय गीता देवी के बारे में कहा और उसके बाद बच्चे के इलाज का पैसा अकाउंट में नहीं जा रहा है ऐसा उसने बताया फिर उसने एक रुपया भेजा। जब एक रुपया रिसीव होने के बाद अकाउंट से एक बार नौ हजार 805 रुपये कट गया और दोबारा 19 हजार 999 रुपये कट गया। कुल 29,804 रुपये अकाउंट से कट गया । जिसके बाद साइबर क्रिमिनल ने अपना मोबाइल बंद कर दिया।
उत्पाद विभाग से एसीबी द्वारा कागजात रात के अंधेरे में ले गए !
करीब 15 दिन पूर्व उत्पाद विभाग से एसीबी द्वारा भारी मात्रा में कागजात रात के अंधेरे में ले जाए गए...