रांची : महात्मा गांधी से बड़ा राम भक्त कोई नहीं . लेकिन उसी राम भक्त महात्मा गांधी को RSS के नाथूराम गोडसे ने मारा . जब उन्हें गोली मारी गई तब उनके मुख से अंतिम शब्द निकला ” हे राम ” . बीजेपी आज राम के नाम पर सिर्फ राजनीति करना जानती है . ये बात राज्य की कृषि , पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने गुमला में कांग्रेस के द्वारा आयोजित संविधान बचाओ रैली को संबोधित करते हुए कहा . मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि आज समाज में अफीम की तरह धर्म की पुड़िया बांटने का काम चल रहा है . बीजेपी धर्म और जाति के नाम पर समाज को उलझाए रखना चाहती है . इस लिए सचेत रहने की जरूरत है . असत्य के खिलाफ सत्य बताने की जरूरत है . मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि गुमला के एक नेता कांग्रेस पर सरना धर्म कोड हटाने का असत्य आरोप लगा रहे है . उन्हें मैं खुली चुनौती देती हूं की अगर उनके पास इसका कोई कागजी प्रमाण है तो वो सार्वजनिक करें . उन्होंने कहा कि आज देश का संविधान और लोकतंत्र खतरे में है . जो संविधान हमें बोलने _ लड़ने _ धर्म को चुनने _ अन्याय के खिलाफ आवाज उठाने की आजादी देता है उसे कमजोर करने की साजिश चल रही है . बीजेपी समाज पर मनुस्मृति थोपना चाहती है . साल 2000 तक जिसके पार्टी मुख्यालय में राष्ट्र का तिरंगी नहीं फहराया जाता था , आज वो तिरंगा यात्रा निकाल रहें है . कांग्रेस ने देश को पेसा कानून , SC/ ST प्रिवेंशन ओफ़ एट्रोसिटीज एक्ट , वन संरक्षण अधिनियम में ग्राम सभा का अधिकार देने का काम किया . जबकि इसके ठीक उलट बीजेपी की सरकार ने इसमें संशोधन कर इसे कमजोर किया . वक्फ कानून में संशोधन इसका ताजा उदाहरण है . ऐसा करके बीजेपी अपने धन्नासेठ मित्रों को लाभ पहुंचाने के काम में लगी है . राहुल गांधी संविधान बचाने की लड़ाई को लड़ रहे है . ये सिर्फ राजनीतिक लड़ाई नहीं , बल्कि देश को बचाने की अंतिम लड़ाई है . कांग्रेस के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की ने कहा कि देश की आजादी से लेकर संविधान के निर्माण और देश के निर्माण में कांग्रेस का योगदान है . बीजेपी की भूमिका कहीं भी नजर नहीं आती , बल्कि उन्होंने भीम राव अंबेडकर को अपमानित करने का काम किया . बंधु तिर्की ने कहा कि जल _ जंगल और जमीन का अधिकार संविधान में ही निहित है . अगर संविधान नहीं बचा , तो कुछ भी नहीं बचेगा . संविधान का कमजोर होना मतलब भाषा पर खतरा , पहनावा पर खतरा , भोजन के अधिकार पर खतरा होगा . उन्होंने कहा कि राज्य में जल्द से जल्द पेसा कानून लागू कर देना चाहिए . वहीं जातिगत जनगणना में सरना धर्मावलंबियों के लिए का एक अलग से कॉलम होना चाहिए . सिमडेगा विधायक भूषण बाड़ा ने कहा कि संविधान तभी बचेगा , जब हम एकजुट रहेंगे . हमें निजी स्वार्थ को त्याग कर राहुल गांधी के संघर्ष को मजबूती प्रदान करने की जरूरत है . लेकिन ये तभी संभव होगा जब कांग्रेस का संगठन मजबूत होने के साथ _ साथ उसका विस्तार हो . गुमला में बाबा भीम राव अंबेडकर, एलबर्ट एक्का , शहीद चौक , वीर कुंवर सिंह की मूर्ति पर माल्यार्पण कर संविधान बचाओ रैली की शुरुआत हुई . सरना धर्म कोड लागू करो , वक्फ संशोधन कानून वापस लो का नारा के साथ कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता सड़क पर उतरे . संविधान बचाओ रैली में कांग्रेस के गुमला जिला अध्यक्ष चैतु उरांव , जिला परिषद सदस्य जोशीम खाखा , बसंत गुप्ता , राजनील तिग्गा , राजू भगत , रमेश कुमार , अरुण पाण्डेय , अकील रहमान , राजेश टोप्पो , रौशन बरवा , आजाद अंसारी , तरुण गोप , खुर्शीद आलम , लोहरा उरांव शामिल हुए .
मुख्य सचिव की अध्यक्षता में झारखंड ट्रांसजेंडर कल्याण बोर्ड की बैठक !
रांची : मुख्य सचिव अलका तिवारी ने सरकारी योजनाओं का लाभ देने के लिए ट्रांसजेंडरों का राज्यव्यापी सर्वें कराने का...