गुजरात से महाराष्ट्र तक अभी मॉनसून आफत बनकर बरस रहा है, तेज आंधी-तूफान के साथ भारी बारिश से दोनों राज्यों के अधिकतर जिले पानी पानी हो गये हैं।
गुजरात महाराष्ट्र से बिहार तक कई राज्यों में अब भी बारिश का अलर्ट जारी है। आज मंगलवार सुबह दक्षिण-पश्चिम बांग्लादेश और उससे सटे पश्चिम बंगाल के गंगा के मैदान पर बना कम दबाव वाला क्षेत्र उसी क्षेत्र में बना हुआ है। इसके धीरे-धीरे पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने की उम्मीद है। अगले 24 घंटों में स्थिति पश्चिम बंगाल के गंगा के मैदान और उसके आसपास के इलाकों में और अधिक स्पष्ट हो जायेगी।