देवघर( श्रावणी मेला) : 2 माह के सावन की अंतिम सोमवारी बाबा धाम में भक्तों की उमड़ी भीड़, लोगों की सुरक्षा तथा उनकी जरूरतों को ध्यान में रखकर डीसी द्वारा याद भक्तों की सुरक्षा से लेकर बिजली व पानी सभी की आपूर्ति एक रात पहले ही कर ली गई थी, जिससे लोगों को किसी प्रकार की कोई तकलीफ का सामना न करना पड़े। सभी प्रकार की तैयारी हो चुकी है तथा पिछली रात से ही भक्तों की भीड़ देखने को मिली।
सुरक्षा के इंतजाम : भक्तों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर प्रशासन द्वारा सुरक्षा बल यूनिफॉर्म तथा सिविल ड्रेस में तैनात है। किसी भी प्रकार की आपत्तिजनक हलचल न हो इसका भी ध्यान रखा गया है। डीसी द्वारा भीड़भाड़ वाले इलाकों में कड़ी निगरानी रखने का निर्देश सीआरपीएफ, एनडीआरएफ तथा फायर ब्रिगेड की टीम को दिया है ।
भक्तों की सुरक्षा व उनकी निगरानी के लिए तैनात बल :
डीसी विशाल सागर ने भक्तों की सुरक्षा सुविधाओं को देखते हुए, मुख्य द्वार पर सीआरपीएफ, एनडीआरफ, फायर ब्रिगेड की टीम, दंडाधिकारी, केंद्रीय बल, पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहेंगे तथा सभी हलचलों पर उनकी निगरानी रहेगी जिससे भक्तों को किसी प्रकार की कोई असुविधा न हो।
स्वास्थ्य शिविर :
मंदिर परिसर में पूजा तथा जलपान के दौरान किसी भी भक्त को स्वास्थ्य संबंधी किसी प्रकार की परेशानी ना हो इसके लिए प्रशासन द्वारा स्वास्थ्य शिविर भी लगाए गए हैं। इसी क्रम में डिप्टी डायरेक्टर डॉ एफ कनेडिया, सीएस डॉ रंजन सिंह, सहित विभाग के अन्य अधिकारियों द्वारा शिविर का निरीक्षण किया गया। इसके साथ ही शिविरों, ऑक्सीजन, बेड तथा अन्य सुविधाओं का भी जायज़ा लिया गया। इसके साथ ही मेला प्रभारी डॉक्टर सिंह, आलोक कुमार, डॉ मनीष शेखर, अरुण चौधरी, डॉ राजीव, तरुण तिवारी समेत अन्य कर्मी मौजूद थे।
बाबा पर गंगा जल व बेलपत्र चढ़ाने से हर मनोकामना पूर्ण होती है:
सावन के महीने में गंगाजल से जलाभिषेक करने से बाबा प्रसन्न होते हैं और मनोवांछित मनोकामनाएं पूरी करते हैं। शिव पुराण के अनुसार हलाहल के दौरान उनका कंठ नीला पड़ गया था तथा गंगाजल ने ही उनके विष से हो रही जलन को कम किया था, इन्हीं मान्यताओं के कारण शिवजी पर जल तथा बेलपत्र चढ़ाने से लोगों की मनोकामनाएं पूर्ण होती है। जल अर्पण के बाद बाबा तथा मां पार्वती की आरती की जाएगी ।
किन-किन ने किया बाबा के दर्शन :
पुलिस प्रशासन, सुरक्षा व्यवस्था, स्वास्थ्य विभाग की देखरेख में हजारों की तादाद में भक्तों की उमड़ी भीड़ ने बाबा के दर्शन किए साथ ही पिछले दिनों झामुमो जामा विधायक सीता सोरेन तथा भोजपुरी गायक ने बाबा का दर्शन कर मंदिर में पूजा की। विधायक सीता सोरेन के मंदिर परिसर पहुंचने के बाद उनके पुश्तैनी झारखंडी मठपति ने पूजा करवाया। उन्होंने जल अर्पण करने के बाद माता पार्वती बगला माता तथा मां काली सहित अन्य मंदिरों में पूजा की तथा राज्य की शांति, समृद्धि की कामना की। इसके अलावा बाबा धाम पर झामुमो केंद्रीय सदस्य सह हिंदू बोर्ड न्यास सदस्य अजय नारायण मिश्रा, मुख्य प्रबंधक रमेश परिहस्त, सुरेश शाह, अंग्रेज दास आदि मौजूद थे। इसके अलावा भोजपुरी गायक गुंजन सिंह ने भी बाबा के दर्शन किए तथा आशीर्वाद लिया। उन्होंने अपनी कामयाबी के लिए बाबा को धन्यवाद देते हुए आने वाली अपनी आने वाली फिल्मों की सफलता के लिए कामना की।