देवघर: केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जगत प्रकाश नड्डा शनिवार को एम्स देवघर पहुंचे। यहां उन्होंने आपातकालीन वार्ड, ऑर्थोपेडिक इनडोर मरीज विभाग सहित विभिन्न चिकित्सा इकाइयों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सीटी स्कैन सुविधा, मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर और इमरजेंसी ऑब्जर्वेशन वार्ड का भी जायजा लिया।
निरीक्षण के क्रम में केंद्रीय मंत्री ने रेजिडेंट डॉक्टरों, नर्सिंग स्टाफ, पैरामेडिकल कर्मियों, मरीजों और उनके परिजनों से सीधे संवाद कर उपचार व्यवस्था की जानकारी ली और आवश्यक सुझाव दिए।
निरीक्षण के बाद एम्स देवघर के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर एवं सीईओ डॉ. नितिन गंवाने ने संस्थान की प्रगति, उपलब्धियों और मौजूदा चुनौतियों पर विस्तृत प्रस्तुति दी। इसके पश्चात मंत्री जेपी नड्डा ने एम्स देवघर के फैकल्टी सदस्यों, अधिकारियों और विद्यार्थियों को संबोधित किया।
अपने संबोधन में केंद्रीय मंत्री ने एम्स देवघर में ट्रॉमा सेंटर की स्वीकृति की घोषणा की। उन्होंने कहा कि ट्रॉमा सेंटर के निर्माण से संताल परगना सहित आसपास के जिलों को गंभीर व आपातकालीन चिकित्सा सेवाओं में बड़ी राहत मिलेगी और कई अनमोल जानें बच सकेंगी।
केंद्रीय मंत्री के इस दौरे को एम्स देवघर की स्वास्थ्य सुविधाओं को और सुदृढ़ करने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है। मौके पर गोड्डा सांसद डॉ. निशिकांत दुबे सहित कई जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी मौजूद थे।
उपसभापति राज्यसभा हरिवंश ने जमशेदपुर लिटरेचर फेस्टिवल की मुक्तकंठ से सराहना की !
जमशेदपुर :. राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश ने जमशेदपुर लिटरेचर फेस्टिवल के सफल आयोजन पर आयोजन समिति को पत्र लिखकर हार्दिक...











