देवघर : श्रावणी मेले की शुरुआत से पहले ही बाबा बैद्यनाथ धा मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ने लगी है।
इसी भीड़ का फायदा उठाकर कुछ शातिर चोर कांवरियों और श्रद्धालुओं के वेश में मंदिर परिसर में सक्रिय हो गए हैं। ये लोग खासतौर पर महिलाओं को निशाना बना रहे हैं, जो पूजा के दौरान कीमती आभूषण पहनती हैं। रविवार को भी बाबा मंदिर परिसर में कांवरिया के भेष में घूम रहे एक व्यक्ति ने गर्भगृह में पूजा कर रही एक महिला के गले से सोने की चेन चुरा ली। गनीमत रही कि मौके पर मौजूद एक पुजारी की उस पर नजर पड़ गई। पुजारी ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी को पकड़ लिया और तलाशी के दौरान महिला की चेन उसके पास से बरामद हो गई। इसके बाद उसे बाबा धाम थाना पुलिस के हवाले कर दिया गया। देवघर में इस वर्ष 11 जुलाई से श्रावणी मेले की शुरुआत हो रही है, जिसमें देश-विदेश से लाखों श्रद्धालुओं के आने की संभावना है। ऐसे में जिला प्रशासन जहां सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सतर्क है। वहीं श्रद्धालुओं को भी अपनी सुरक्षा के प्रति जागरूक रहने की जरूरत है।
अवैध रूप से कोयला खनन करने के दौरान चाल धंसने से 4 ग्रामीणों की मौत हो गई थी !
रामगढ़ : जिले के करमा परियोजना के करमा खुली खदान में अवैध रूप से कोयला खनन करने के दौरान चाल...