रांची : मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार ने कहा है कि ब्लर फोटोज से सम्बंधित मामलों में मतदाता सूची में मतदाताओं के फोटो की गुणवत्ता बढ़ाने हेतु सभी बीएलओ अपने बीएलओ ऐप के माध्यम से मतदाताओं की फोटो खींच कर ऐप में अपलोड करें। उन्हें कहा कि मतदाता सूची में कम गुणवत्ता वाले फोटोज से सम्बंधित सभी मामलों का 4 फरवरी तक निष्पादन करना सुनिश्चित करें। के. रवि कुमार शुक्रवार को निर्वाचन सदन से सभी जिलों के उप निर्वाचन पदाधिकारी के साथ समीक्षा बैठक कर रहे थे।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि प्रत्येक मतदान केंद्र के सभी मतदाताओं को उनके बीएलओ की जानकारी एवं प्रत्येक बीएलओ को अपने मतदान केंद्र के सभी मतदाताओं की जानकारी होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा ECINET के माध्यम से “बुक ए कॉल विथ योर बीएलओ” की सुविधा उपलब्ध की गई है। इस माध्यम से मतदाताओं द्वारा आए सभी शिकायतों का त्वरित रूप से निष्पादन करें। उन्होंने कहा कि इस ऐप के माध्यम से कॉल बैक की सुविधा है जिसपर बीएलओ मतदाताओं द्वारा आए कॉल का ससमय कॉल बैक कर उनके समस्याओं का निष्पादन सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुबोध कुमार, नोडल पदाधिकारी, ट्रेनिंग, देव दास दत्ता, उप निर्वाचन पदाधिकारी धीरज ठाकुर, अवर निर्वाचन पदाधिकारी सुनील कुमार सहित सभी जिलों के उप निर्वाचन पदाधिकारी ऑनलाइन माध्यम से उपस्थित थे।
यूजीसी पर सुप्रीम कोर्ट की रोक स्वागतयोग्य कदम: सरयू राय !
जमशेदपुर : जमशेदपुर पश्चिम के विधायक सरयू राय ने यूजीसी विनियम पर सर्वोच्च न्यायालय की रोक को स्वागत योग्य कदम...












