नई दिल्ली :भारत निर्वाचन आयोग द्वारा आयोजित आगामी ‘अंतरराष्ट्रीय लोकतंत्र और चुनाव प्रबंधन सम्मेलन’ (IICDEM) 2026 के लिए अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधियों का नई दिल्ली आगमन शुरू हो गया है। अब तक 32 देशों के लगभग 71 प्रतिभागी IICDEM-2026 के लिए नई दिल्ली पहुंच चुके हैं, जबकि अन्य प्रतिनिधि आज देर रात तक पहुंचेंगे।
भारत मंडपम, नई दिल्ली में 21 से 23 जनवरी के बीच आयोजित होने वाला यह 3-दिवसीय सम्मेलन कल शुरू होगा। कार्यक्रम की शुरुआत भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार और चुनाव आयुक्तों डॉ. सुखबीर सिंह संधू एवं डॉ. विवेक जोशी द्वारा प्रतिनिधिमंडलों के प्रमुखों के औपचारिक स्वागत और उसके बाद उद्घाटन समारोह के साथ होगी।
इस सम्मेलन में दुनिया भर के 70 से अधिक देशों का प्रतिनिधित्व करने वाले लगभग 100 अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधियों के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय संगठनों के प्रतिनिधियों, भारत में विदेशी मिशनों और चुनावी क्षेत्र के शैक्षणिक एवं व्यावहारिक विशेषज्ञों के भाग लेने की उम्मीद है।
तीन दिवसीय कार्यक्रम में उद्घाटन सत्र, ईएमबी (चुनाव प्रबंधन निकाय) नेताओं का पूर्ण सत्र, ईएमबी कार्य समूह की बैठकें जैसे सामान्य और पूर्ण सत्र शामिल हैं। इसके अलावा, वैश्विक चुनावी मुद्दों, मॉडल अंतरराष्ट्रीय चुनावी मानकों और चुनावी प्रक्रियाओं में नवाचार व सर्वोत्तम प्रथाओं पर केंद्रित विषयगत (thematic) सत्र भी आयोजित किए जाएंगे।
राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य निर्वाचन अधिकारियों (CEOs) के नेतृत्व में और राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय शैक्षणिक विशेषज्ञों के सहयोग से कुल 36 विषयगत समूह सम्मेलन के दौरान गहन विचार-विमर्श में योगदान देंगे। इन चर्चाओं में 4 आईआईटी (IIT), 6 आईआईएम (IIM), 12 राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालयों (NLU) और आईआईएमसी (IIMC) सहित प्रमुख शैक्षणिक संस्थान भी शामिल होंगे।
इस वर्ष की शुरुआत में, भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने वर्ष 2026 के लिए ‘इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट फॉर डेमोक्रेसी एंड इलेक्टोरल असिस्टेंस’ (International IDEA) के सदस्य देशों की परिषद की अध्यक्षता संभाली थी। IICDEM-2026 इंटरनेशनल आईडीईए की अध्यक्षता के लिए भारत के व्यापक विषय (थीम) ‘समावेशी, शांतिपूर्ण, लचीले और टिकाऊ विश्व के लिए लोकतंत्र’ को आगे बढ़ाएगा।
IICDEM-2026 लोकतंत्र के भविष्य और चुनावी शासन पर उच्च स्तरीय वैश्विक संवाद की रूपरेखा तैयार करेगा।
पाँचवें राष्ट्रीय सम्मेलन के दूसरे दिन विकसित भारत के लिए मानव पूंजी पर विशेष फोकस !
नई दिल्ली/रांची:- देश की राजधानी नई दिल्ली में 26 से 28 दिसंबर तक आयोजित तीन दिवसीय मुख्य सचिवों के पाँचवें...











