रांची : नामकुम थाना में प्रशिक्षु आईपीएस ऋत्विक श्रीवास्तव के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया गया, जहाँ उन्हें सम्मानित किया गया. ऋत्विक श्रीवास्तव ने अपनी खुशी व्यक्त करते हुए नामकुम थाना को धन्यवाद देते हुए कहा कि किसी भी नौकरी में प्रशिक्षण महत्वपूर्ण होती है. जहाँ उन्हें एक अच्छे माहौल में प्रशिक्षण का मौका मिला. आयोजन में इंस्पेक्टर सुनील कुमार तिवारी, खरसीदाग ओपी प्रभारी सुकदेव साहा, बोयस मुंडू, रवि केशरी, धीरज सिंह, अविनाश राज,बबलू कुमार, सांसद प्रतिनिधि प्रमोद कुमार सिंह, उपप्रमुख वीणा कुमारी, जिप सदस्य रामअवतार केरकेट्टा, गोपाल लोहिया, शमशाद आलम, शहजाद, सुबोध सिंह टनटन आदि सम्मालित हुए थे.
राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू को सीएम एवं गवर्नर ने गुलदस्ता भेंट किया !
रांची :झारखण्ड के तीन दिवसीय दौरे पर राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु का आज रांची आगमन हुआ। इस अवसर पर बिरसा...










