झारखण्ड : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन धनबाद में रोजगार मेले में भाग लेंगे जिसमें चाईबासा में ऑफर लेटर देने के बाद धनबाद के युवाओं को ऑफर लेटर देंगे. मुख्यमंत्री सचिवालय की ओर से प्रपत्र भेजा जा चुका है. आयोजित कार्यक्रम बेरोजगार युवाओं के लिए महत्वपूर्ण होगा इसमें 10 हज़ार युवाओं को रोजगार मिलेगा.
आयोजन में किन – किन जिलों के युवा होंगे शामिल:
ऑफर लेटर कार्यक्रम का आयोजन सह रोजगार मेला श्रम नियोजन प्रशिक्षण एवं कौशल विभाग द्वारा आयोजित किया गया है. यह कार्यक्रम धनबाद में होगा तथा कार्यक्रम में उत्तरी छोटानागपुर के सभी युवा इसमें शामिल होंगे. धनबाद से एक हज़ार युवा इस आयोजन में भाग लेंगे एवं बाकि अन्य जिलों से, कुल दस हज़ार युवाओं को ऑफर लेटर वितरित किया जायेगा. इसमें हजारीबाग, कोडरमा, गिरिडीह, धनबाद, बोकारो, चतरा तथा रामगढ़ के युवा रहेंगे.
कार्यक्रम का स्थान:
धनबाद में यह कार्यक्रम स्पोर्ट्स स्टेडियम आठ लेन रोड में आयोजित किया जाएगा , अधिकारीयों की टीम द्वरा स्थल का जायजा किया गया. सीएम हेमंत सोरेन हवाई अड्डा से सीधे कार्यस्थल पर पहुचेंगे. हवाई अड्डे से कार्यक्रम स्थल की दूरी एक किलोमीटर दूर है. सुरक्षा के सारे इंतजाम व्यवस्थित ढंग से किये गये है साथ ही लोगों के लिए बेहतर व्यवस्था की गई है.