झारखंड के बोकारो जिले के चंदन क्यारी में स्थित वेदांता ग्रुप की कंपनी ईएसएल स्टील लिमिटेड के समीप प्रदर्शन के दौरान जमकर पथराव हुआ,सुरक्षाकर्मियों एवं पुलिसकर्मियों को लाठी चार्ज करना पड़ा।सीओ की गाड़ी को भी तोड़फोड़ की गया बांनगड़िया थाना प्रभारी को भी सिर पर गंभीर चोट आई है।वहीं घटना के बाद वरीय अधिकारी कर रहे हैं कैंप समझा बुझा कर मामला को किया गया शांत करने की कोशिश जारी .
अध्यक्ष झारखंड विधानसभा रबीन्द्रनाथ महतो से 2023 बैच के प्रशिक्षु IAS भेंट की !
रांची :आज झारखण्ड विधान-सभा में सत्र के अंतराल के क्रम में अध्यक्ष झारखंड विधानसभा रबीन्द्रनाथ महतो से 2023 बैच के...










