छत्तीसगढ़ आंध्र प्रदेश की सीमा पर जवानों की नक्सलियों के बीच सीताराम राजू ज़िले के जंगलों में मंगलवार को सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ छिड़ गई।
इस मुठभेड़ में कम से कम 6 नक्सली मारे गए हैं। इसक साथ ही खूंखार नक्सली माडवी हिड़मा एनकाउंटर में आंध्र प्रदेश में मारा गया है। इस पर छत्तीसगढ़ सरकार ने एक करोड़ रुपये का इनाम घोषित कर रखा था।
हिड़मा के अलावा उसकी पत्नी राजे सहित कुल 6 नक्सलियों के शव सुरक्षाबलों ने बरामद किए है। बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने कुख्यात माओवादी कमांडर माडवी हिड़मा के एनकाउंटर की पुष्टि की है।
माडवी हिड़मा साल 1996 में नक्सल संगठन से जुड़ा था। तब उसकी उम्र महज 17 साल थी। हिड़मा को हिदमाल्लु और संतोष नाम से भी जाना जाता है। उसने अब तक कई निर्दोष ग्रामीण और पुलिस जवानों को मार चुका। उसके सिर पर 1 करोड़ रुपये का इनाम घोषित था। आपको बता दें 150 से अधिक जवानों का हत्यारा था माडवी हिड़मा।
गालूडीह ग्राहक सेवा केंद्र संचालक की हत्या का खुलासा !
घाटशिला : गालूडीह में ग्राहक सेवा केंद्र संचालक तारापद महतो की हत्या के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया...











