मथुरा : मथुरा जंक्शन पर एक बड़ा हादसा होने से टल गया है। जानकारी के अनुसार शकूर बस्ती से आ रही EMU ट्रेन पटरी से उतरकर प्लेटफार्म पर अचानक चढ़ गई। घटना से लोग काफी घबरा गए थे जिससे अफरा तफरी का माहौल बन गया था। फिलहाल हादसे में किसी की आहत होने की कोई सूचना नहीं मिली है।
इस पूरे घटना को लेकर मथुरा स्टेशन के निदेशक एसके श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए कहा कि ट्रेन से सभी यात्री उतर चुके थे तथा घटना किस वजह से हुई इसकी जानकारी अभी तक नहीं मिल पाई है। साथी उन्होंने बताया घटना के घटित होने की जांच की जा रही है।हादसे से अपलाइन में कुछ ट्रेनें प्रभावित हुई है। प्लेटफार्म से ट्रेन उतारने का काम जारी है।












