धनबाद स्थित कतरासगढ़ निवासी विकास बर्मन के 11 महीने का पुत्र ब्रेन ट्यूमर की गंभीर बीमारी से ग्रसित है अभी वेल्लोर में एडमिट है , इलाज के लिए लाखों रुपए की जरूरत है एक पिता अपने बच्चे के इलाज के लिए बेबस है कृपया इस बच्चे की मदद करें .लाचार पिता धनबाद डीसी ,स्वास्थ्य मंत्री डॉ .इरफान अंसारी, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से इलाज के लिए गुहार लगा है , इस मामले में स्वास्थ्य मंत्री डॉ .इरफान अंसारी तत्काल संज्ञान लेते हुए धनबाद डीसी को निर्देश किया है कि बच्चे को मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी सहायता योजना से जोड़कर सहायता प्रदान करें .
https://x.com/IrfanAnsariMLA/status/1875557865395745264?t=DJbnZuTZ8n2BKM7z6u9AcQ&s=19