राँची सहोदया स्कूल कॉम्प्लेक्स के तत्वाधान में गुरुगोबिंद सिंह पब्लिक स्कूल में 12 और 13 नवंबर, 2025 को आयोजित अंडर-19 इंटर स्कूल बास्केटबॉल चैम्पियनशिप में जवाहर विद्या मंदिर (जेवीएम), श्यामली के छात्रों ने अभूतपूर्व प्रदर्शन करते हुए बालक और बालिका दोनों वर्गों में चैंपियनशिप का खिताब जीत लिया है।
प्रतियोगिता में राँची के 10 बालिका स्कूलों और 15 बालक स्कूलों की टीमों ने हिस्सा लिया था, जहाँ जेवीएम श्यामली के खिलाड़ियों ने शानदार कौशल और ज़बरदस्त टीमवर्क का प्रदर्शन किया।
प्रमुख उपलब्धियाँ –
🏆 विजेता (बालिका अंडर-19): जवाहर विद्या मंदिर, श्यामली
🏆 विजेता (बालक अंडर-19): जवाहर विद्या मंदिर, श्यामली
🏀 सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी पुरस्कार – बालिका वर्ग में जेवीएम श्यामली की कनिष्का भूषण (कक्षा 9वीं) को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बेस्ट प्लेयर’ के पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
जेवीएम, श्यामली के छात्रों ने यह ऐतिहासिक ‘डबल चैम्पियनशिप’ शारीरिक शिक्षक आनंद विकास लुगुन की कुशल अगुवाई में जीती।
शारीरिक शिक्षक श्री आनंद विकास लुगुन ने कहा कि
हमारे छात्रों ने खेल के मैदान पर केवल कौशल ही नहीं, बल्कि दृढ़ संकल्प और अटूट टीम भावना का भी उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। यह जीत दर्शाती है कि अथक परिश्रम और सही मार्गदर्शन से कोई भी लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता है। मैं छात्रों के समर्पण को सलाम करता हूँ और उन्हें विश्वास दिलाता हूँ कि हम अपनी खेल विरासत को इसी तरह आगे बढ़ाते रहेंगे।
प्राचार्य समरजीत जाना ने कहा कि यह दोहरी जीत पूरे विद्यालय परिवार के लिए गौरव का क्षण है। जेवीएम श्यामली हमेशा से ही शिक्षा और खेलकूद के बीच संतुलन पर ज़ोर देता आया है। मैं मानता हूँ कि खेल हमें सिखाते हैं कि चुनौतियों का सामना कैसे करना है और दबाव में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कैसे करना है। मैं विजेता टीम, सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी कनिष्का भूषण और कोच श्री आनंद विकास लुगुन को इस शानदार उपलब्धि के लिए हृदय से बधाई देता हूँ। ये छात्र भविष्य के लिए प्रेरणास्रोत हैं।
विद्यालय प्रबंधन ने सभी विजेता छात्रों को उनकी सफलता के लिए शुभकामनाएँ दीं और उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर विद्यालय का नाम रोशन करने के लिए प्रोत्साहित किया।
30 नवंबर को रांची में भारत-साउथ अफ्रीका का मुकाबला !
रांची : भारत और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाले रोमांचक मुकाबले के लिए क्रिकेट प्रेमियों में जबरदस्त उत्साह देखने...











